Advertisement

गुजरात के सोमनाथ में PM Modi ने किया नए सर्किट हाउस का उद्घाटन, कहा- यात्रा के लिए स्पेशल ट्रेन भी शुरू

Somnath Temple

Prime Minister Narendra Modi

Share
Advertisement

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए गुजरात (Gujarat) के सोमनाथ (Somnath Temple) में नए सर्किट हाउस का उद्घाटन किया। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मुझे बताया गया है कि इस भवन को इस तरह बनाया गया है कि यहां रुकने वाले व्यक्तियों को ‘सी व्यू’ भी मिलेगा।

Advertisement

जिसके बाद पीएम मोदी ने कहां कि जब लोग यहां शांति से अपने कमरे में बैठेंगे तो उन्हें समुद्र की लहरें भी दिखाई देंगी और सोमनाथ (Somnath Temple) का शिखर भी नजर आएगा। पीएम मोदी ने बताया कि यहां कई राज्यों और देश एंव दुनिया के अलग अलग हिस्सों से सोमनाथ मंदिर में दर्शन करने के लिए हर साल करीब 1 करोड़ श्रद्धालु आते है।

सांस्कृतिक विरासतों का विकास इसका बड़ा उदाहरण

सोमनाथ में नए सर्किट हाउस के उद्घाटन करने के बाद पीएम मोदी ने कहा ये श्रद्धालु जब यहां से वापस जाते है तो अपने साथ कईं नए अनुभव, कईं नए विचार और एक नई सोच लेकर जाते है। यहां पिछले 7 वर्षों में देश ने पर्यटन की संभावनाओं को साकार करने के लिए लगातार काम किया है। देश की हेरिटेज साइट्स, हमारी सांस्कृतिक विरासतों का विकास इसका बड़ा उदाहरण है।

पीएम मोदी ने कहा कोरोना काल में यात्रियों की देखभाल की

प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) का कहना है कि आज पर्यटन केंद्रों का यह विकास केवल सरकारी योजना का हिस्सा नहीं है, बल्कि जनभागीदारी का अभियान है। पीएम मोदी ने बताया कि सोमनाथ मंदिर (Somnath Temple) ट्रस्ट ने जिस तरह से कोरोना काल में यात्रियों की देखभाल की, समाज की जिम्मेदारी ली, उसमें ‘जीव ही शिव’ का विचार दिखाई देता है।

रेलवे की ओर से एक स्पेशल ट्रेन भी शुरू की गई

इसके अलावा प्रधानमंत्री मोदी ने जानकारी देते हुए बताया है कि रामायण सर्किट (Ramayana Circuit) के जरिए भगवान श्रीराम से जुड़े स्थलों का दर्शन कर सकते है। जिसके लिए रेलवे की ओर से एक स्पेशल ट्रेन भी शुरू की गई है। मालूम हो कि कल से एक स्पेशल ट्रेन दिव्य काशी (Special Train Divya Kashi) यात्रा के लिए दिल्ली से शुरू होने जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें