Advertisement

अमेरिका में टेस्ला फैक्ट्री पहुंचे पीयूष गोयल, Elon Musk ने इस बात के लिए मांगी माफी, जानिए वजह

Share
Advertisement

व्यापार और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने टेस्ला की उत्पादन फैसिलिटी को कैलिफोर्निया में देखा। यद्यपि, इस दौरान कंपनी के मालिक एलन मस्क उपस्थित नहीं थे।

Advertisement

 उन्होंने एक X पोस्ट में लिखा- ‘आपका टेस्ला में आना सम्मान की बात है! आज कैलिफोर्निया नहीं आ पाने के लिए मुझे खेद है, लेकिन मैं फ्यूचर डेट में मीटिंग की आशा रखता हूं।’

पीयूष गोयल ने तस्वीरें शेयर करते हुए X पर लिखा- ‘प्रतिभाशाली भारतीय इंजीनियरों और फाइनेंस प्रोफेशनल्स को सीनियर पोजिशन पर काम करते हुए और टेस्ला की रिमार्केबल जर्नी में योगदान करते हुए देखकर बेहद खुशी हुई।’ गोयल ने कहा- ‘एलन मस्क की मैग्नेटिक प्रेजेंस को मिस किया और मैं उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।’

टेस्ला की भारत में फैक्ट्री बनाने की योजना पर बैठक

समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने बीते दिनों सूत्रों के हवाले से बताया कि मस्क और गोयल की बैठक में टेस्ला की भारत में फैक्ट्री बनाने की योजना पर चर्चा होगी। चार्जिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर बनाने पर भी चर्चा हो सकती है।

रिपोर्ट में कहा गया कि भारत में बन रही नई पॉलिसी भी मीटिंग में चर्चा हो सकती है। इस पॉलिसी में इलेक्ट्रिक वाहनों की आयात पर टैक्स को 15% तक कम करने का प्रस्ताव है। कम्पनी भारत में उत्पाद बनाने पर टैक्स कम होगा।

वर्तमान में 40,000 डॉलर (लगभग 32.5 लाख रुपए) से कम कीमत वाली कारों पर 70% कस्टम ड्यूटी लगाती है और 40,000 डॉलर से अधिक कीमत वाली कारों पर पूरी तरह से कस्टम ड्यूटी लगाती है।

इसी वर्ष जून में मस्क ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की

उस वर्ष जून में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टेस्ला के सीईओ एलन मस्क से न्यूयॉर्क में मुलाकात की थी। इस बैठक के बाद मस्क ने कहा कि भारत में विश्व के किसी भी बड़े देश से अधिक संभावनाएं हैं। भारत के भविष्य से मैं उत्साहित हूँ। मोदी मेरे प्रिय हैं। मैं उन्हें बहुत पसंद करता हूँ और यह मुलाकात शानदार थी।

पीएम मोदी ने भी इस मुलाकात की तस्वीर ट्वीट करते हुए लिखा- ‘आज आपसे शानदार मुलाकात हुई एलन मस्क। हमने ऊर्जा से लेकर आध्यात्मिकता तक के इश्यूज पर बातचीत की।’

ये भी पढ़ें: Jio Air फाइबर सेवा 115 शहरों में शुरू, सितंबर में कंपनी ने 8 शहरों में किया था लॉन्च

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *