Lok Sabha Election 2024: राधिका खेड़ा और शेखर सुमन BJP में हुए शामिल, दो दिन पहले कांग्रेस से दिया था इस्तीफा

Lok Sabha Election 2024: राधिका खेड़ा और शेखर सुमन BJP में हुए शामिल, दो पहले कांग्रेस से दिया था इस्तीफा
Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में मंगलवार को मतदान प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. इस बीच कांग्रेस की पूर्व नेता और प्रवक्ता राधिका खेड़ा के भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने की खबर सामने आ रही है. वहीं आज अभिनेता शेखर सुमन ने भी भाजपा का दामन थाम लिया है. बता दें कि कांग्रेस की पूर्व नेता राधिका खेड़ा ने दो दिन पहले 5 मई को कांग्रेस से इस्तीफा दिया था,
राधिका ने कांग्रेस पर लगाए थे ये आरोप
पूर्व कांग्रेस नेता राधिका खेड़ा ने पार्टी पर बड़ा आरोप लगाते हुए पार्टी से इस्तीफा दिया. वहीं राधिका ने इस्तीफे के महज दो दिन बाद ही बीजेपी का दामन थाम लिया है. राधिका ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए यह दावा किया था कि पार्टी ने राम मंदिर का दौरा करने और तस्वीरें शेयर करने पर फटकार लगाई थी. साथ ही राधिका ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान कांग्रेस नेता सुशील आनंद शुक्खा ने उन्हें शराब ऑफर किया था और नशे की हालत में 5-6 पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ उनके कमरे का दरवाजा खटखटाया था.
Lok Sabha Election 2024: 2012 में शेखर समुन ने छोड़ा था कांग्रेस
वहीं, अगर बात अभिनेता शेखर सुमन की करें तो उन्होंने साल 2012 में कांग्रेस से इस्तीफा दिया था. बता दें कि उन्होंने साल 2009 के आम चुनाव में पटना साहिब लोकसभा क्षेत्र में पूर्व भाजपा नेता शत्रुघ्न सिन्हा के खिलाफ भी चुनाव लड़ा था.
ये भी पढ़ें- HP Board 10th Result: हिमाचल प्रदेश बोर्ड की 10वीं कक्षा के नतीजे घोषित, 74.61% परीक्षार्थी हुए पास
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप