Earthquake in Japan: जापान में तेज भूकंप के झटके, सुनामी का अलर्ट जारी

Earthquake in Japan: जापान में तेज भूकंप के झटके, सुनामी का अलर्ट जारी

Earthquake in Japan: जापान में तेज भूकंप के झटके, सुनामी का अलर्ट जारी

Share

Earthquake in Japan: जापान में तेज भूकंप के बाद से सुनामी का अलर्ट जारी कर दिया गया है। साथ ही आसपास रह रहे लोगों को वाहा से हटने का भी निर्देश दिया गया। वहीं आपको बता दें, सूत्रों के हवाले दावा किया गया है कि सोमवार को उत्तरी मध्य जापान में 7.6 तीव्रता का भूकंप आया है। बता दें रिपोर्टों में दावा किया गया है कि जापान मौसम विज्ञान एजेंसी ने पश्चिमी इलाके में कई तेज़ भूकंप आने के बाद इशिकावा, निगाटा और टोयामा प्रान्त के तटीय क्षेत्रों में सुनामी की चेतावनी जारी की है। समुंद्र तट पर ऊंची लेहरे देखने को मिल रही है।

जापान में तेज के भूकंप

बता दें कि,जापानी मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, होकुरिकु इलेक्ट्रिक पावर ने कहा कि वह अपने न्यूक्लियर प्लांट में किसी भी अनियमितता की जांच कर रहा है। साथ ही जापान मौसम विज्ञान एजेंसी ने इशिकावा और आसपास के प्रान्तों में भूकंप आने की जानकारी दी है।

प्रशासन ने लोगों को ऊंची जगह पर जाने को दिया आदेश

गौरतलब है कि, प्रशासन ने लोगों को जितनी जल्दी हो सके ऊंची जमीन पर जाने की गुजारिश की है। साथ ही शाम करीब 4:10 बजे (0710 GMT) इशिकावा प्रान्त के नोटो इलाके में भूकंप आने के बाद राष्ट्रीय प्रसारक एनएचके ने कहा, “सभी निवासियों को तुरंत ऊंचे स्थानों पर चले जाना चाहिए.”

इस बीच, दक्षिण कोरिया की मौसम विज्ञान एजेंसी ने कहा कि जापान में 7.6 तीव्रता के भूकंप के बाद पूर्वी तट के कुछ हिस्सों में समुद्र का स्तर बढ़ सकता है।

ये भी पढ़े: https://hindikhabar.com/national/isro-xposat-mission-and-isro-new-mission-news-in-hindi/

FOLLOW US ON: https://twitter.com/HindiKhabar