
खेलों में रुचि रखने वाले लोगों के लिए आज का दिन बहुत ही खास साबित हो सकता है। कॉमनवेल्थ गेम्स (Common Wealth Games 2022) में आज यानी 30 जुलाई शनिवार को इवेंट्स का दूसरा दिन है। भारतवासियों को उम्मीद है कि बर्मिंघम में खेले जा रहे कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत का पदकों का खाता खुल सकता है। सबसे ज्यादा उम्मीदें वेटलिफ्टर मीराबाई चानू (Chanu Mirabai) से हैं जो कि 49 किग्रा के महिला वर्ग में चुनौती पेश करेंगी।
यह भी पढ़ें: गृह मंत्री की निगरानी में NCB ने जलाया 30 हजार किलो ड्रग्स, शाह ने कहा- नशीले पदार्थों की तस्करी समाज के लिए खतरा
आपको बता दें मिली जानकारी के मुताबिक टोक्यो ओलंपिक की सिल्वर मेडलिस्ट मीराबाई चानू 49 किग्रा के फाइनल मैच में उतरेंगी। भारतवासियों को पूरी उम्मीद है कि वह देश को इन खेलों के मौजूदा सीजन का पहला गोल्ड भारत को दिला सकेंगी। उनके अलावा रियो ओलंपिक में देश का प्रतिनिधित्व कर चुके नितेंदर रावत मैराथन फाइनल दौड़ेंगे। स्विमिंग में कुशाग्र रावत अगर फाइनल में पहुंचे तो उनसे भी पदक की उम्मीद बढ़ जाएंगी।
वेटलिफ्टिंग में संकेत महादेव और गुरुराजा अपने-अपने वर्ग का फाइनल खेलेंगे। आर्टिस्टिक जिम्नास्टिक में भी पुरुष वर्ग का ऑल-राउंड फाइनल योगेश्वर सिंह खेलेंगे वहीं अब तक की मिली जानकारी के हिसाब से हॉकी और बैडमिंटन में भी भारतीय खिलाड़ी मुकाबले खेलेंगे।
जानिए 30 तारीख के बड़े मुकाबलों का शेडयूल
वेटलिफ्टिंग
पुरुष 61 किग्रा फाइनल (गुरुराजा) – 4:15 PM से
पुरुष 55 किग्रा फाइनल (संकेत महादेव) – 1:30 PM से
महिला 49 किग्रा फाइनल (मीराबाई चानू) – 8:00 PM से
महिला 55 किग्रा फाइनल (बिंदयारानी देवी) – 12:30 AM से
टेबल टेनिस
महिला टीम, ग्रुप 2: भारत बनाम गुयाना – 2:00 PM
पुरुष टीम, ग्रुप 1: भारत बनाम नॉर्दर्न आयरलैंड – 4:30 PM









