
नगर कोतवाली क्षेत्र में रेहड़ी लगाने वाले की एक युवक की हाथी पुल के पास गोली मारकर हत्या कर दी गई। मुख्य आरोपी को पुलिस ने कुछ ही देर बाद हिरासत में ले लिया है। आरोपी से पुलिस पूछताछ कर रही है। वहीं मृतक के खिलाफ भी 10 से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज हैं।
घटना सोमवार सुबह करीब 5 बजे की है. सोमवार को। जब कारण उर्फ कन्नू निवासी कुम्हारगढ़ा कनखल की हाथी पुल के पास गोली मार कर हत्या कर दी गई। गोली मारने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। घटना सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई।
पुलिस की विभिन्न टीमें घटनास्थल पर पहुंचीं और संदिग्ध की तलाश की। कुछ ही घंटे के अंदर मुख्य आरोपी हर्षित चड्ढा को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। एसएसपी अजय सिंह ने भी मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया।
एसएसपी ने बताया कि मुख्य आरोपी हर्षित चड्ढा को गिरफ्तार कर लिया गया है. उससे पूछताछ की जा रही है. हत्या की वजह क्या थी? उन्होंने कहा, इसके अलावा मृतक पर दस से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं. उसके खिलाफ गुंडा एक्ट और शराब तस्करी आदि मामले दर्ज हैं।
ये भी पढ़ें- Uttarakhand:सदन की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए हुई स्थगित, सत्ता पक्ष और विपक्ष में कई मुद्दों को लेकर हुई बहस