मुलायम सिंह के फेफड़े-किडनी नहीं दे रहे साथ, पांचवें दिन भी वेंटीलेटर सपोर्ट के सहारे

सपा के संरक्षक मुलायम सिंह यादव की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है। बता दें उनका इलाज दिल्ली से सटे गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में चल रहा है। वहीं रिपोर्ट के अनुसार फिलहाल उनके फेफड़े और किडनी उनका साथ नहीं दे रहे हैं। जिसके बाद उन्हें डॉक्टरों द्वारा वेंटिलेटर और CRRT मशीन के सपोर्ट पर रखा गया है। वहीं इस बीच नेताजी के शीघ्र स्वस्थ होने के लिए दुआओं का दौर भी जारी है। फिलहाल मुलायम ICU में ही भर्ती है। इसी के साथ ही उनके फेफड़े ने भी सही ढंग से काम करना बंद कर दिया हैं। ऐसे में वेंटिलेटर सपोर्ट पर उनका पांचवा दिन है।
CRRT सपोर्ट पर मुलायम
वहीं मुलायम सिंह यादव कि फेफड़ों के साथ-साथ किडनी भी साथ नहीं दे रही हैं। इसी के साथ डॉक्टरों ने बताया कि उनके शरीर में बार-बार क्रिएटनिन लेवल बढ़ रहा है। लिहाजा उन्हें अब सामान्य डायलिसिस के बजाय CRRT सपोर्ट पर रखा गया है। इसमें आईसीयू में एक एडवांस मशीन लगा दी गई है। इसके जरिए लगातार डायलिसिस होती रहती है, जिससे कि शरीर में क्रिएटिनिन का लेवल मेंटेन करने में बेहतर मदद मिलती है।
CRRT थेरेपी
बता दें इस एडवांस मशीन को आईसीयू में ही लगा दिया जाता है। वहीं किडनी खराब होने पर यह थेरेपी सामान्य डायलिसिस से बेहतर होती है। इससे मरीज के शॉक में होने पर सामान्य डायलिसिस के बजाय CRRT मशीन का उपयोग ज्यादा फायदेमंद होता है। वहीं नॉर्मल डायलिसिस मशीन एक मिनट में 500 एमएल ब्लड लेती है, वहीं CRRT मशीन से ब्लड की खपत कम होती है।