Madhya Pradesh में BJP ने ‘मन मोहन’ दिया सरप्राइज़, Shivraj Singh की विदाई, Mohan Yadav होंगे नए सीएम

Mohan Yadav to be CM: मध्य प्रदेश में बीजेपी ने तमाम अटकलों को किनारे करते हुए प्रदेश में चौंकाने वाला फ़ैसला किया है. मोहन यादव को विधायक दल की बैठक के बाद नेता चुना गया है. वो मध्य प्रदेश के नए मुख्यमंत्री होंगे.
मोहन यादव तीसरी बार विधायक बने हैं. वो पिछली शिवराज सिंह चौहान सरकार में उच्च शिक्षा मंत्री थे. मोहन यादव के नाम के ऐलान के साथ शिवराज सिंह चौहान की विदाई तय हो गई है.
भारतीय जनता पार्टी ने हाल के विधानसभा चुनाव में राज्य की 230 विधानसभा सीटों में से 163 पर जीत दर्ज की है. बीजेपी ने चुनाव से पहले मुख्यमंत्री के तौर पर किसी नेता के नाम को सामने नहीं रखा था.
नतीजों का ऐलान तीन दिसंबर को हुआ था. आज हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर समेत तीन पर्यवेक्षकों की मौजूदगी में नए विधायकों की बैठक हुई. इसमें मोहन यादव को नेता चुना गया.
बैठक के दौरान ही उन्होंने सोशल प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर नए विधायकों की ग्रुप फोटो की तस्वीर भी पोस्ट की.
मोहन यादव 2013 में पहली बार विधायक बने थे. उन्हें आरएसएस का करीबी बताया जाता है. मोहन यादव अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (Akhil Bhartiye Vidhyarti Parishad) से भी जुड़े रहे हैं. वो मध्य प्रदेश कुश्ती एसोसिएशन के अध्यक्ष हैं.
विधानसभा चुनाव में उन्होंने उज्जैन दक्षिण सीट से जीत हासिल की. उन्होंने करीब 13 हज़ार के अंतर से जीत हासिल की.