फटाफट पढ़ें:
- मोगा पुलिस की नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई
- दो आरोपियों से कुल 80 ग्राम हेरोइन बरामद
- दलजीत सिंह और लवप्रीत सिंह गिरफ्तार
- दोनों के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मामले दर्ज
- आरोपियों को जल्द ही अदालत में पेश किया जाएगा
Moga police : मोगा पुलिस की नशे के खिलाफ कार्रवाई में बड़ी सफलता मिली है. थाना कोटईसे खां के सहायक थानेदार कश्मीर सिंह ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी. इसके आधार पर टीम ने दोपहर बाद दाना मंड़ी, गांव मंदर के पास पहुंची और जांच की. इस दौरान दलजीत सिंह उर्फ राहुल, निवासी गांव शाह अब्बू बुक्कर, फिरोजपुर को गिरफ्तार किया गया. तलाशी के दौरान उसके कब्जे से 70 ग्राम हेरोइन बरामद हुई. इसी अभियान के तहत पुलिस ने नशे के खिलाफ अपनी मुहिम को और तेज करते हुए दो अन्य व्यक्तियों को भी काबू किया और कुल 80 ग्राम हेरोइन जब्त की गई.
10 ग्राम हेरोइन बरामद
थाना अजीतवाल के हवलदार जुझार सिंह ने बताया कि पुलिस पार्टी के साथ गश्त के दौरान चूहड़चक्क रोड पुल के पास लवप्रीत सिंह उर्फ बुलारा, निवासी गांव चूहड़चक्क को गिरफ्तार किया गया. तलाशी के दौरान उसके कब्जे से 10 ग्राम हेरोइन बरामद हुई. दोनों आरोपियों के खिलाफ एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत अलग-अलग थानों में मामले दर्ज किए गए हैं. जांच अधिकारी ने बताया कि दोनों आरोपियों को जल्द ही माननीय अदालत में पेश किया जाएगा.
यह भी पढ़ें “सरकार का जुमला और लोकतंत्र पर हमला” कहते हुए पल्लवी पटेल ने SIR फॉर्म भरने से किया इनकार
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप









