Punjab

मोगा नगर निगम मेयर चुनाव पर राजनीतिक हलचल, 19 जनवरी को होगी बड़ी जंग

Moga Mayor Election : मोगा नगर निगम में मेयर चुनाव को लेकर राजनीतिक हलचल तेज हो गई हैं। मेयर चुनाव की तारीख का ऐलान कर दिया गया है। अब यह चुनाव 19 जनवरी को आयोजित किया जाएगा। हाईकोर्ट के निर्देशों के बाद सरकार ने जल्द से जल्द चुनाव कराने की प्रक्रिया पूरी करते हुए तारीख का ऐलान किया है।

हाईकोर्ट ने चुनावों को लेकर दिए आदेश

बताया जा रहा है कि हाईकोर्ट ने सरकार को आदेश दिए थे कि मोगा में मेयर का चुनाव बिना देरी के कराया जाए। कोर्ट के आदेशों के अनुपालन में प्रशासन ने आज आधिकारिक तौर पर चुनाव की तारीख घोषित कर दी।

चुनाव पर टिकी सभी की नजरें

मेयर चुनाव की तारीख सामने आने के बाद नगर निगम और राजनीतिक हलकों में हलचल तेज हो गई है। सभी दल अपनी-अपनी तैयारियों में जुट गए हैं और 19 जनवरी को होने वाले इस चुनाव पर सभी की नजरें टिकी हुई हैं।

ये भी पढ़ें- भाजपा का एजेंडा चलाने के लिए स्पीकर ने फॉरेंसिक रिपोर्ट छुपाकर राजनैतिक बयानबाज़ी की- अनुराग ढांडा

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button