आज मोदी-शाह का चंडीगढ़ दौरा, पहली बार एक साथ देंगे देश को संदेश

Modi-Shah Chandigarh Visit

Modi-Shah Chandigarh Visit

Share

Modi-Shah Chandigarh Visit: आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज में संदेश देंगे। इस कार्यक्रम में पीएम मोदी के साथ गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद रहेंगे। दौरे को लेकर भारी सुरक्षा का इंतजाम किया गया है। जिसके चलते कई नाके लगाए गए हैं और राजिंदरा पार्क में रोशनी की व्यवस्था के साथ-साथ कई सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं।

पहली बार पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह एक साथ एक ही मंच से संदेश देंगे। पूरे शहर में मोदी-शाह के होर्डिंग लगे हुए हैं। पीएम मोदी और अमित शाह का यह कार्यक्रम सेक्टर-12 के पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज में आयोजिस किया जाएगा।

चंडीगढ़ का दूसरा दौरा

पीएम-गृह मंत्री के दौरे को देखते हुए चंडीगढ़ पुलिस और प्रशासन ने कई रूट तैयार किए हैं। जिससे ऐन मौके पर बदलाव भी किया जा सके। दोपहर 12 बजे पीएम मोदी तीन नए आपराधिक कानूनों- भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता और भारतीय साक्ष्य अधिनियम के सफल कार्यान्वयन को राष्ट्र को समर्पित करेंगे।

चंडीगढ़ में पीएम नरेंद्र मोदी और अमित शाह का साल का दूसरा दौरा होगा। इस से पहले 4 अगस्त को अमित शाह चंडीगढ़ आए थे और उन्होंने मनीमाजरा में 24 घंटे पानी के परियोजना के पायलट प्रोजेक्ट को हरी झंडी दी थी। वही, 18 अक्तूबर को पीएम मोदी हरियाणा के किसी कार्यक्रम में आए थे लेकिन उन्होंने आईटी पार्क के ललित होटल में एनडीए दलों के नेताओं के साथ बैठक की थी। चंडीगढ़ पहला यूटी बनने जा रहा है, जहां 100 फीसदी इस कानून को अमल में लाया जाएगा। मोदी-शाह के दौरे के दौरान शहर में ड्रोन और अनमैन्ड एरियल व्हीकल के लिए ”नो फ्लाइंग जोन” घोषित किया है।

यह भी पढ़ें : Aaj Ka Rashifal: जानें आज का राशिफल, इन बातों का रखें खास ध्यान

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

अन्य खबरें