मोबाइल लूट गिरोह का पर्दाफाश, लूटने का तरीका सुन रह जाएंगे हैरान

Moblie LootKand
Moblie LootKand: बिहार के कटिहार में मोबाइल लूट के एक गिरोह का पर्दाफाश हुआ है. यह गिरोह शातिर तरीके से मोबाइल लूट की घटना को अंजाम देता था. यह आमजन से लूट न करते हुए ऑनलाइन कंपनी के वेयर हाउस से मोबाइल लूट कर इन्हें अन्य मोबाइल दुकानदारों को बेचता था. इसके बाद फर्जी बिल के माध्यम से ये मोबाइल ग्राहकों को बेच दिए जाते थे.
कटिहार एसपी के अनुसार एक गिरोह के कुछ सदस्य किसी सीएसपी संचालक को झांसे में लेते. उसे पैसों का प्रलोभन देते. इसके बाद सीएसपी पर आने वाले लोगों के अंगूठे के निशान और आधार कार्ड से फर्जी सिम खरीदते. इसके बाद उस सिम के जरिए काफी बड़ी संख्या में कीमती मोबाइल्स का ऑनलाइन आर्डर बुक कराते. जब यह पता लग जाता कि ये मोबाइल वेयर हाउस पहुंच गए हैं तो वेयर हाउस से इन मोबाइलों की लूट कर ली जाती.
अब अस मामले में फलका थाना पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में कटिहार और जोगबनी का 2 बड़े मोबाइल डीलर और एक मोबाइल कंपनी का पूर्णिया का जोन का मैनेजर शामिल है.
कटिहार एसपी जितेंद्र कुमार ने बताया कि 15 अप्रैल को फलका थाना के समीप बाजार में फ्लिपकार्ट के वेयर हाउस से 81 कीमती मोबाइल की लूट की गई. इसमें पांच लोग शामिल थे. मामले की जांच करते हुए पुलिस ने मधेपुरा जिला निवासी सूरज भगत, अभिषेक कुमार और विकास कुमार को गिरफ्तार किया.
इन आरोपियों ने पूछताछ में जो खुलासा किया उसे सुन पुलिस भी एक बार को हैरत में पड़ गई. आरोपियों ने बताया कि ये लूट एक मोबाइल डीलर के कहने पर की जाती थी. इसके बाद मोबाइल के एक व्यापारी राहुल सुल्तानिया के यहां छापेमारी कर लूट के कुछ मोबाइल बरामद किए गए. वहीं अररिया जिले के जोगबानी में एक दुकान से भी लूट के मोबाइल बरामद हुए. इस तरह कुल 46 मोबाइल बरामद हुए. राहुल की निशानेदेही पर बाद में मोबाइल विक्रेता संजय को गिरफ्तार किया.
कटिहार एसपी जितेंद्र कुमार ने बताया फर्जी सिम के माध्यम से फिल्पकार्ट से काफी महंगे मोबाइल थोक में आर्डर किए जाते. जैसे ही ये मोबाइल वेयर हाउस पहुंचते तो व्यापारियों के इशारे पर इन्हें लूट लिया जाता.
बताया गया कि आरोपी राहुल सुल्तानिया आसपास के दुकानदारों को फर्जी बिल बनाकर ये मोबाइल बेचता था. संजय इन मोबाइल को नेपाल भेजता था. इस गिरोह में एक मोबाइल कंपनी के मैनेजर सरोज कुमार की भी संलिप्तता पाई गई है. बताया गया कि चोरी का मोबाइल बिकते देख उसने डीलर से संपर्क किया और इस धंधे में आ गया. मैनेजर के बताने पर पुलिस अन्य दुकानों पर भी छापेमार रही है.
यह भी पढ़ें: 4 जून को राहुल बाबा की पार्टी 40 भी पार नहीं कर पाएगी- अमित शाह
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप