Uttar Pradeshबड़ी ख़बर

अखिलेश यादव के बयान पर भूपेंद्र चौधरी का पलटवार, कहा- ‘उपचुनाव जो पीछे हुए हैं, वो भी हम जीते हैं और..’

Milkipur By Election 2025 : उत्तर प्रदेश के अयोध्या स्थित मिल्कीपुर सीट के लिए अगले महीने यानी 5 फरवरी को उपचुनाव हैं। जिसको लेकर राजनीतिक बयान बाजी तेज हो गई है। वहीं बीजेपी और समाजवादी पार्टी की तरफ से जीत को लेकर अपने-अपने दावे किए जा रहे हैं। भाजपा की उत्तर प्रदेश इकाई के अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने उपचुनाव में जीत को लेकर बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि उपचुनाव जो पीछे हुए (नवंबर 2024) हैं वो भी हम जीते हैं और ये जीतेंगे।’

बताते चलें कि भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के उस बयान पर पलटवार किया है, जिसमें सपा नेता ने कहा था कि ‘बीजेपी ये चुनाव हारेगी।’ सपा प्रमुख के इस बयान पर भूपेंद्र चौधरी ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि, अखिलेश यादव सपना न देखें, उपचुनाव जो पीछे हुए (नवंबर 2024) हैं वो भी हम जीते हैं और ये भी जीतेंगे।’

चंद्रभानु पासवान ने अखिलेश यादव पर कसा तंज

वहीं बीजेपी उम्मीदवार चंद्रभानु पासवान ने अखिलेश यादव के इस बयान पर जवाब देते हुए कहा, ये उनका अहंकार बोल रहा है। बीजेपी नेता ने कहा, अखिलेश के पास अवधेश प्रसाद के बेटे के अलावा कोई जमीनी कार्यकर्ता नहीं था क्या जो अजीत को टिकट दिया। कोई बाहरी नहीं है सब यहीं के हैं।

मालूम हो कि मिल्कीपुर उपचुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने चन्द्रभानु पासवान को अपना उम्मीदवार बनाया है। बीजेपी प्रत्याशी चंद्रभानु पासवान ने गुरुवार को नामांकन किया। इस दौरान उनके साथ फैजाबाद से बीजेपी के पूर्व सांसद लल्लू सिंह, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी, JPS राठौर, धर्मेन्द्र सिंह, सुभाष यदुवंश और जिले के सभी विधायक मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : सीएम नीतीश कुमार ने खगड़िया को दी 400 करोड़ की सौगात

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button