
Masik Shivratri 2024: हर महीने के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मासिक शिवरात्रि मनाई जाती है. इस दिन भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा-अर्चना की जाती है. इसके साथ ही साथ मनचाहे फल की प्राप्ति के लिए मासिक शिवरात्रि का व्रत रखा जाता है. इस व्रत को शादी शुदा महिलाएं और कुंवारी लड़कियां करती हैं. मासिक शिवरात्रि के दिन भगवान भोलेनाथ के साथ देवी पार्वती की उपासना करने से साधक की रह मनोकामना पूरी होती है, तो आइए, जानते हैं कब है मासिक शिवरात्रि, तिथि और शुभ मुहूर्त.
मासिक शिवरात्रि का शुभ मुहूर्त
वैदिक पंचांग के मुताबिक, भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि 1 सितंबर को देर रात 3:40 बजे शुरू होगी और इसका समापन अगले दिन 2 सितंबर को सुबह 5:21 बजे होगा. मासिक शिवरात्रि पर रात में ही भगवान शिव की पूजा की जाती है. इसलिए भाद्रपद की माह की शिवरात्रि 1 सितंबर को मनाई जाएगी.
मासिक शिवरात्रि शुभ योग
इस बार भाद्रपद की मासिक शिवरात्रि पर दुर्लभ शिव योग बन रहा है. इस योग शाम 05:51 से बन रहा है और यह शाम 6:20 बजे समाप्त होगा. शिव योग में भगवान शिव की पूजा करने से सौभाग्य की प्राप्ति होती है.
ये भी पढ़ें- Cambodia : कंबोडिया में है हिंदू देवताओं को समर्पित चाऊ साय तेवोडा मंदिर
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप