
Mann Ki Baat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार (25 अगस्त) को सुबह 11 बजे 113वीं बार मन की बात कार्यक्रम को संबोधित करेंगे. इससे पहले पीएम मोदी ने 28 जुलाई को मन की बात का 112वेें मन की बात कार्यक्रम का संबोधित किया था. इस दौरान पीएम मोदी ने पेरिस ओलिंपिक, मैथ्स ओलंपियाड, असम मोइदम, टाइगर डे, वनों के संरक्षण और स्वतंत्रता दिवस पर चर्चा की थी.
Mann Ki Baat: कब हुई थी मन की बात की शुरूआत ?
बता दें कि पीएम मोदी के कार्यक्रम मन की बात का पहला एपिसोड 3 अक्टूबर 2014 को प्रसारित हुआ था। पहले एपिसोड की टाइम लिमिट 14 मिनट थी. जिसकी अवधि जून 2015 में बढ़ाकर 30 मिनट कर दी गई थी. 30 अप्रैल 2023 को मन की बात का 100वां एपिसोड प्रसारित किया गया था. मन की बात कार्यक्रम का प्रसारण 23 भाषाओं और 29 बोलियों में होता है. फ्रेंच, पश्तो, चाइनीज समेत इसका ब्रॉडकास्ट 11 विदेशी भाषाओं में भी किया जाता है.
मन की बात को 22 भारतीय भाषाओं और 29 बोलियों के अलावा 11 विदेशी भाषाओं में प्रसारित किया जाता है. इनमें फ्रेंच, चीनी, इंडोनेशियाई, तिब्बती, बर्मी, बलूची, अरबी, पश्तू, फारसी, दारी और स्वाहिली शामिल हैं। मन की बात कार्यक्रम का प्रसारण आकाशवाणी के 500 से अधिक प्रसारण केंद्रों द्वारा किया जाता है.
ये भी पढ़ें- PM Modi: PM मोदी का महाराष्ट्र-राजस्थान दौरा आज, 11 लाख नई लखपति दीदियों को करेंगे सम्मानित
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप