यमुना एक्सप्रेस-वे पर बड़ा सड़क हादसा, ट्रक में घुसी पीछे से आ रही बस, 2 की मौत

उत्तर प्रदेश के यमुना एक्सप्रेस-वे पर एक भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आई है। बता दें ये सड़क हादसा अलीगढ़ में यमुना एक्सप्रेस-वे के पास का बताया जा रहा है। जहां आगरा की तरफ से आ रही वॉल्वो बस पीछे से ट्रक में जा घुसी। इस दर्दनाक हादसे में कई लोगों की घायल होने की भी खबर सामने आ रही है। इस घटना में बस में सवार 2 यात्रियों की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई जबकि 9 यात्री घायल हुए हैं।
यह भी पढ़ें: प्रयागराज के चिल्ड्रेन हॉस्पिटल में लगी आग, बच्चों को गोद में लेकर भागे परिजन
हालांकि इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने घायलों को जेवर के कैलाश हॉस्पिटल में भर्ती कराया है। वहीं ये पूरी घटना टप्पल थाना इलाके के यमुना एक्सप्रेस-वे की बताई जा रही है। फिलहाल सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
हादसे में 2 लोगों की मौत
आगरा की तरफ से आ रही वॉल्वो बस जो नोएडा जा रही थी। जैसे ही बस टप्पल थाना इलाके के अलीगढ़ कट के पास पहुंची थी, इसी दौरान बस के सामने से जा रहे ट्रक में अचानक जा घुसी, इस दौरान बस में सवार 2 यात्रियों की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। जबकि 9 यात्री घायल हैं, जिन्हें पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से जेवर के कैलाश हॉस्पिटल में भर्ती करा दिया है।
खबरों के अनुसार बताया जा रहा है कि 2 घायलों की स्थिति बेहद गंभीर बनी हुई है। घटना के बाद कुछ देर के लिए यमुना एक्सप्रेस वे बाधित हो गया है। बस में सवार एक महिला यात्री ने जानकारी देते हुए बताया है कि बस चल रही थी, और सामने एक ट्रक भी चल रहा था। अचानक बस ट्रक में पीछे से जा घुसी। बस में लगभग 40 से 45 यात्री सफर कर रहे थे। हालांकि मृतक और घायल कहां के रहने वाले हैं, इन तमाम पहलुओं पर पुलिस अभी जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र में ट्रेनी एयरक्राफ्ट दुर्घटनाग्रस्त होकर खेत में गिरा, महिला पालयट घायल