Mainpuri By-Election: शिवपाल की उम्मीदों पर फिरा पानी! समाजवादी पार्टी ने मैनपुरी से तय किया उम्मीदवार?

Mainpuri By-Election 2022: सूत्रों के अनुसार मैनपुरी लोकसभा सीट पर उपचुनाव के लिए समाजवादी पार्टी ने उम्मीदवार का नाम लगभग तय कर लिया है। कहा जा रहा है कि इस नाम का एलान पार्टी कभी-भी कर सकती है। भारतीय निर्वाचन आयोग ने मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद खाली हुई मैनपुरी लोकसभा सीट पर उपचुनाव की तारीख का एलान कर दिया है। वहीं अब कहा जा रहा है कि समाजवादी पार्टी ने भी इस सीट पर अपने उम्मीदवार के तौर पर तेज प्रताप सिंह यादव (Tej Pratap Singh Yadav) को उतारने का फैसला कर लिया है। हालांकि अभी इसका पार्टी द्वारा एलान बाकी है।
समाजवादी पार्टी ने मैनपुरी से तय किया उम्मीदवार?
सपा द्वारा तेज प्रताप सिंह यादव का नाम फाइनल होने के कारण अब इसे शिवपाल सिंह यादव के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है। ऐसा माना जा रहा है मानो शिवपाल की उम्मीदों पर पानी फिर गया हो। दरअसल, इसके पीछे की वजह है कि शिवपाल सिंह यादव ने कई मौकों पर मैनपुरी से चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर की थी। हालांकि जब उनके इस बयान पर टिप्पणियों का दौर शुरू हुआ तो उन्होंने सफाई भी दी।
शिवपाल यादव ने इशारों ही इशारों में साधा अखिलेश पर निशाना
वहीं आज यानि मंगलवार को गोरखपुर दौरे पर पहुंचे शिवपाल यादव ने इशारों ही इशारों में अपने भतीजे और सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पर तीखा हमला बोला। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी को असली समाजवादी पार्टी बताते हुए शिवपाल यादव ने कहा कि बगैर नाम लिए कहा कि अखिलेश चापलूसों से घिरे हुए हैं। मेरे साथ समाजवादी लोग हैं। हमारी ही असली समाजवादी पार्टी है। यहां कोई लालची नहीं है।