
Mahtari Vandan Yojana First Installment:
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय प्रदेश के विकास के लिए बिना रुके लगातार काम कर रहे हैं। हाल ही में सीएम विष्णुदेव साय जशपुर जिले के मनोरा विकासखंड के ग्राम डाड़टोली(Mahtari Vandan Yojana) आयोजित शहीद वीर बुधु भगत जयंती समारोह में शामिल हुए। समारोह को संबोधित करते हुए सीएम साय ने बताया कि प्रदेश की महिलाओं को आखिर कब महतारी वंदन योजना की पहली किस्त के पैसे मिलेंगे। इसके साथ ही उन्होंने मनोरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र (CHC) में एम्बुलेंस सुविधा देने की घोषणा की। सीएम साय ने इसके अतिरिक्त समारोह में कई और ऐलान किए हैं।
मुख्यमंत्री साय का संबोधन
समारोह को संबोधित करने के दौरान सीएम साय ने ग्राम डाडटोली (Mahtari Vandan Yojana) में सामुदायिक भवन के लिए 30 लाख रुपये देने की घोषणा की, इसके साथ ही मनोरा में सरकारी कॉलेज बनाने की भी स्वीकृति दी। इसके अलावा उन्होंने पत्थलगांव में अपर कलेक्टर के लिंक कोर्ट और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक की पदस्थान करने का भी ऐलान किया है। इसी के साथ सीएम साय ने बताया कि 7-8 मार्च को सभी माताओं और बहनों के खातों में महतारी वंदन योजना की पहली किस्त के पैसे आ जाएंगे।
यह भी पढ़ें: प्रज्ञा ठाकुर, रमेश बिधूड़ी और प्रवेश साहिब को क्यों नहीं मिला टिकट, क्या संदेश देना चाहती है भाजपा?
नशे से दूर रहे युवा पीढ़ी
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि जशपुर के सामुदायिक भवन और मनोरा के 30 बिस्तर वाले अस्पताल को अच्छे से अच्छा बनाने की कोशिश की जा रही है। इसके साथ ही सीएम साय ने डाड़टोली में उरांव समाज के लोगों को भरोसा दिलाया कि समाज की मांग पर जल्द ही सरकार सामुदायिक भवन के लिए जमीन आबंटन की प्रक्रिया पूरी करेगी। इसके अलावा सीएम साय ने प्रदेश के उरांव समाज के लोगों को नशे-आदि से दूर रहने की अपील की और कहा कि युवा पीढ़ी नशे की तरफ अग्रसर हो रही है। इससे हमें अपने युवाओं सजग रहना होगा।
Hindi khabar App- देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए l हिन्दी ख़बर ऐप