सभा के दौरान नवनीत राणा पर हमले की कोशिश, फेंकी गईं कुर्सियां

Maharashtra Election 2024
Maharashtra Election 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के प्रचार के लिए अमरावती के दरियापुर के खल्लार में नवनीत राणा की सभा में जमकर हंगामा हुआ। इस दौरान बीजेपी नेता नवनीत राणा पर हमला करने की कोशिश की गई। जो कुर्सियां लोगों के बैठने के लिए लाई गई थी, एक-दूसरे पर फेंकी गईं।
अमरावती के दरियापुर के खल्लार में नवनीत राणा की सभा में हुए हंगामें में राणा की तरफ कुर्सियां फेंक कर हमला करने की कोशिश की गई। सुरक्षा गार्डों ने आगे बढ़कर नवनीत राणा को बचाया।
हिंदू समाज सड़कों पर उतरेगा
नवनीत राणा और उनके समर्थकों ने पुलिस थाने पहुंच कर हमलावरों को गिरफ्तार करने की मांग की। राणा ने कहा कि यदि गिरफ्तारी नहीं हुई तो पूरा हिंदू समाज सड़कों पर उतरेगा। पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर, जांच शुरू कर दी है।
खल्लार गांव में भारी संख्या में पुलिस बल और सुरक्षा तैनाती की गई है। खल्लार पुलिस ने बताया कि आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
बीजेपी नेता नवनीत राणा ने बताया “हम शांति से प्रचार कर रहे थे। मगर भाषण के दौरान सामने से गंदे इशारे किये जा रहे थे। भाषण समाप्त कर मैं मंच के नीचे आई उसके बाद कार्यकर्ताओं ने कहा कि भाभी को कूछ मत बोलो, गंदे शब्द मत बोलो, मारने की बात मत बोलो। तब उन लोगों ने कुर्सियां फेंकनी शुरू कर दी। मेरे कार्यकर्ता को चोट लगी, मेरे ऊपर कुर्सियां फेंकी।”
यह भी पढ़ें : मणिपुर में प्रदर्शनकारियों ने किया मंत्रियों और विधायकों के घर पर हमला, अनिश्चित काल के लिए लगा कर्फ्यू
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप