महाकुंभ में लगी आग…पीएम मोदी ने की सीएम योगी से फोन पर बात

Share

Mahakumbh Fire Incident : महाकुंभ मेला क्षेत्र में आग लग गई और 19 से 20 टेंट आग की चपेट में आ गए। इसी बीच सीएम योगी आदित्यनाथ प्रयागराज में ही थे, इसलिए आग की घटना के बाद सीएम योगी घटनास्थल पर पहुंच गए। मुख्यमंत्री ने घायलों को तुरंत इलाज कराने का निर्देश दिया है, वहीं पीएम मोदी ने सीएम योगी से फोन पर बात की। उन्होंने महाकुंभ में लगे आग की घटना की जानकारी दी।

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि  महाकुंभ-2025 स्थित सेक्टर 19 (तुलसी मार्ग) में हुए अग्निकांड के संबंध में उत्तर प्रदेश सरकार एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का दल घटनास्थल पर मौजूद है और वहां आने वाले साधु-संतों एवं श्रद्धालुओं की हर संभव मदद की जा रही है. सरकार की ओर से पूरे प्रकरण पर गंभीर नजर भी रखी जा रही है. स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है।

ADG भानु भास्कर ने बताया

ADG भानु भास्कर ने कहा कि आग की सूचना मिलने के 3 मिनट के भीतर पुलिस और दमकल विभाग ने मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य शुरू किया. आग पर 4:30 बजे तक काबू पा लिया गया, वहीं DIG वैभव कृष्ण ने कहा कि आग गीता प्रेस के टेंट में लगी थी, अखाड़ों में कोई नुकसान नहीं हुआ. स्थिति काबू में है और घबराने की जरूरत नहीं है. आग लगने का कारण अभी जांच का विषय है।

जानकारी के लिए बता दें कि सिलेंडर में ब्लास्ट हुआ। टेंट में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने 19 से 20 टेंटों को अपने चपेट में ले लिया। इसके बाद एक – एक करके सिलेंडर ब्लास्ट हुए। जिसके बाद भयावह तस्वीरें सामने आई हैं। आनन-फानन में दमकल की कई गाड़ियां पहुंची और आग पर काबू पा लिया गया।

यह भी पढ़ें : सैफ अली खान मामले में कांग्रेस के आरोपों पर अजित पवार ने किया पलटवार, कहा- कोलकाता से मुंबई …

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप