महाकुंभ मेला क्षेत्र में फिर लगी आग, टेंट से उठीं ऊंची लपटें, फायर ब्रिगेड की टीम ने पाया काबू

Mahakumbh 2025
Mahakumbh 2025 : महाकुंभ मेला क्षेत्र में एक बार फिर आग लगी है। हरिहरानंद के टेंट से आग की ऊंची लपटे उठते हुई दिखाई दी हैं। हालांकि दमकल ने आग पर काबू पा लिया है।
प्रयागराज में महाकुंभ मेला क्षेत्र में आग लग गई। हालांकि फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पा लिया है आग लगने की घटना पीपा पुल संख्या 18 के पास घटी। मौके पर आरएएफ उत्तर प्रदेश पुलिस और दमकल ने पहुंच कर स्थिति को नियंत्रित किया। ये आग सेक्टर 18 शंकराचार्य मार्ग पर हरिहरानंद कैंप में लगी।
आग पर काबू पा लिया गया
मीडिया से बात करते हुए एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि आग लगी और कुछ मिनटों के भीतर ही काबू पा लिया गया कोई जनहानि नहीं हुई है। नुकसान का आंकलन किया जा रहा है फायर ब्रिगेड की स्पेशलाइज्ड टीम यह पता लगाएगी कि आग किस वजह से लगी।
सब चीजें कंट्रोल में हैं
एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि कोई कैजुअलटी नहीं है और सब चीजें कंट्रोल में हैं। सभी लोग असेंबली प्वाइंट पर आ जाएं आग लगने के बाद पांटून पुल संख्या 18 पर श्रद्धालुओं की भीड़ लग गई।
कोई जनहानि नहीं हुई
महाकुंभ सेक्टर 18 में आग जिस जगह पर लगी थी वहां बड़ी संख्या में संत और महात्मा रहते हैं। मौके पर पहुंची पुलिस आरएएफ और दमकल ने टीमवर्क करते हुए कहीं रास्ता रोका तो कहीं रूट डायवर्ट किया ऐसे में राहत की बात यह रही कि कोई जनहानि नहीं हुई।
यह भी पढ़ें : वाराणसी में आठवीं तक के स्कूल 8 फरवरी तक रहेंगे बंद, सामने आई ये वजह
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप