सीएम योगी ने मीडिया सेंटर का किया उद्घाटन, कहा – ‘प्रयागराज को पर्यटन स्थल…’

Share

Mahakumbh 2025 : सीएम योगी ने प्रयागराज में महाकुंभ 2025 के लिए मीडिया सेंटर का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने महाकुंभ 2025 को लेकर बात की। सीएम योगी ने गुरुवार को कहा कि इससे 2 लाख करोड़ रुपये की वृद्धि होने जा रही है। आस्था कैसे अर्थव्यवस्था को समृद्धि प्रदान करती है।

सीएम योगी ने कहा कि मुझे प्रसन्नता है कि इतनी उत्सुकता से और इतनी प्रतीक्षा के बाद भी आपके चेहरे पर प्रसन्नता है और एक सुकून जैसा ऐहसास मुझे दिखाई दे रहा है। 12 वर्ष के बाद महाकुंभ का आयोजन हो रहा है। हम सौभाग्य मानते हैं कि महाकुंभ पर्व को आयोजित करने का सौभाग्य डबल इंजन की भाजपा की सरकार को प्रयागराज में आयोजित करने का अवसर मिला है।

‘हर व्यक्ति के जीवन में समृद्धि…’

महाकुंभ 2025 के लिए मीडिया सेंटर का उद्घाटन करते हुए यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, आस्था और आधुनिकता का यह महाकुंभ (महाकुंभ 2025) हर व्यक्ति के जीवन में समृद्धि लाएगा। इससे 2 लाख करोड़ रुपये की वृद्धि होने जा रही है। आस्था कैसे अर्थव्यवस्था को समृद्धि प्रदान करती है, इसका एक नया उदाहरण बनने जा रहा है महाकुंभ… मुझे विश्वास है कि आपकी रिपोर्टिंग महाकुंभ और प्रयागराज को दुनिया में पर्यटन स्थल के रूप में स्थापित करने में मदद करेगी।

यह भी पढ़ें : अरविंद केजरीवाल ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस, जाट समाज को लेकर प्रधानमंत्री और गृहमंत्री पर जमकर साधा निशाना

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप