Madhya Pradeshबड़ी ख़बरस्वास्थ्य

बच्चों को जहरीला कफ सिरप लिखने वाला डॉक्टर गिरफ्तार, 10 बच्चों की मौत के बाद बड़ी कार्रवाई

  • छिंदवाड़ा में 10 बच्चों की मौत, जहरीला सिरप मिला
  • डॉक्टर प्रवीण सोनी को गिरफ्तार किया गया है
  • कोल्ड्रिफ सिरप पर पूरे प्रदेश में प्रतिबंध
  • सिरप में 48.6% जहरीला पदार्थ पाया गया
  • सीएम ने दोषियों पर कड़ी कार्रवाई का भरोसा दिया

Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में 10 बच्चों की मौत के मामले में प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कफ सिरप लिखने वाले डॉक्टर प्रवीण सोनी को शनिवार देर रात गिरफ्तार कर लिया है. इससे पहले, परासिया थाने में डॉक्टर प्रवीण सोनी और कोल्ड्रिफ सिरप बनाने वाली कंपनी sresan फार्मास्यूटिकल्स के संचालकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी.

मामले में ड्रग्स एवं कॉस्मेटिक एक्ट की धारा 27 (A) तथा भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 105 और 276 के तहत मामला दर्ज किया गया है. डॉक्टर प्रवीण सोनी के खिलाफ शिकायत परासिया सीएचसी से बीएमओ अंकित सहलाम द्वारा की गई थी. जानकरी के अनुसार, छिंदवाड़ा में जिन बच्चों की मृत्यु हुई, उनमें से अधिकांश को कफ सिरफ डॉक्टर प्रवीण सोनी द्वारा ही लिखी गई थी.

जांच रिपोर्ट शनिवार देर रात आई

जिस कफ सिरप के सेवन से बच्चों की मौत हुई थी, उसकी जांच रिपोर्ट शनिवार देर रात आई थी. रिपोर्ट में खिलासा हुआ कि कोल्ड्रिफ कफ सिरप में डायएथिलीन ग्लाइकोल की मात्रा 48.6% पाई गई, जो स्वास्थ्य के लिए अत्यंत हानिकारक और घातक सिद्ध हो सकती है.

बता दें कि छिंदवाड़ा जिले में 7 सितंबर से संदिग्ध किडनी संक्रमण के कारण 10 बच्चों की मौत के बाद मध्य प्रदेश सरकार ने शनिवार को कोल्ड्रिफ कफ सिरप की बिक्री पर राज्यभर में प्रतिबंध लगा दिया. मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, “छिंदवाड़ा में कोल्ड्रिफ सिरप के कारण बच्चों की मौत बेहद दुखद है. इस सिरप की बिक्री पूरे मध्य प्रदेश में प्रतिबंधित कर दी गई है. इस सिरप को बनाने वाली कंपनी के अन्य उत्पादों पर भी प्रतिबंध लगाया जा रहा है.”

दोषियों पर होगी कड़ी कार्रवाई

यह कफ सिरप तमिलनाडु के कांचीपुरम स्थित एक फैक्ट्री में बनाया गया था. घटना के बाद मध्य प्रदेश सरकार ने तमिलनाडु सरकार से मामले की जांच कराने का अनुरोध किया था. सीएम मोहन यादव ने बताया कि जांच रिपोर्ट शनिवार सुबह प्राप्त हुई, जिसके आधार पर सख्त कार्रवाई की गई है. उन्होंने कहा कि बच्चों की दुखद मौतों के बाद स्थानीय स्तर पर लगातार कार्रवाई की जा रही है. साथ ही, राज्य सरकार ने इस मामले की जांच के लिए राज्य स्तर पर एक टीम भी गठित की गई है और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा.

ये भी पढ़ें: “आई लव मोहम्मद” पोस्टर से लोगों को भड़काने की साजिश, मेरठ पुलिस ने चार को किया गिरफ्तार

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button