ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर सीएम मोहन यादव ने पीएम मोदी को मंत्री-परिषद की ओर से दी बधाई

Madhya Pradesh :

ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर सीएम मोहन यादव ने पीएम मोदी को मंत्री-परिषद की ओर से दी बधाई

Share

Madhya Pradesh : मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, भारतीय सेना और अर्धसैनिक बलों के सभी जवानों को बधाई दी। तकनीक का उपयोग करते हुए, कम समय में तीव्र गति से की गई कार्रवाई से विश्व ने भारत के बदलते दौर के नेतृत्व की क्षमता से परिचित हुआ है। सभी भारतवासियों के लिए यह सौभाग्य की बात है।

वहीं गेहूं उपार्जन में 5 मई तक प्रदेश के 3475 केंद्रों पर उपार्जन किया गया। 9 लाख किसानों की फसल का उपार्जन हुआ। प्रदेश में 77.74 लाख मैट्रिक टन गेहूं का उपार्जन किया गया, 74.42 लाख मीट्रिक टन भंडारण में आ गया है।

18 हजार 471 करोड़ रुपए का भुगतान किया जा चुका है

किसानों को अब तक 18 हजार 471 करोड़ रुपए का भुगतान किया जा चुका है। नदी जोड़ो अभियान का राज्य सरकार का तीसरा एम.ओ.यू.हुआ। इस परियोजना से बुरहानपुर व खण्डवा जिले में भूजल में सुधार होगा।

3 ज्योतिर्लिंगों को मिलाकर एक सर्किट के रूप में विकसित किया जाएगा

इस परियोजना से मध्य प्रदेश को 1 लाख 23 हजार हैक्टेयर और महाराष्ट्र को 2 लाख 37 हजार हैक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई सुविधा उपलब्ध हो सकेगी। मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र राज्य द्वारा बाजीराव पेशवा, तात्या टोपे, रानी लक्ष्मीबाई, अप्पाजी भोंसले इत्यादि के गौरवशाली अतीत की घटनाओं के इतिहास लेखन, दस्तावेज संकलन, डिजिटाइलिजेशन, मोढ़ी लिपि के संरक्षण, लोकमाता देवी अहिल्या बाई होल्कर के धार्मिक-प्रशासनिक अवदानों के संरक्षण के लिए कार्य करने पर सहमति हुई है। मध्य प्रदेश के 2 और महाराष्ट्र के 3 ज्योतिर्लिंगों को मिलाकर एक सर्किट के रूप में विकसित किया जाएगा।

ये भी पढ़ें: भारत के ब्रह्मोस मिसाइल ने पाकिस्तान के तबाह किए 11 एयरबेस, जानें क्या है खासियत

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप