Lucknow News: मलिहाबाद में 3 लोगों की हत्या के आरोपी लल्लन खान और फराज गिरफ्तार, जानें क्या है पूरा मामला

Lucknow News: लखनऊ से बड़ी खबर सामने आ रही है। बता दें, कि शुक्रवार को जमीन विवाद में लखनऊ के मलिहाबाद इलाके में तीन लोगों की दिन दहाड़े हत्या कर दी गई थी। वहीं इसी मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आरोपी सिराज अहमद उर्फ लल्लन खान और उसके बेटे फराज अहमद को गिरफ्तार कर लिया है। यह जानकारी पुलिस उपायुक्त पश्चिमी पीसी राहुल राज ने दी है।
दोनों पर हुई गैंगेस्टर एक्ट में कार्रवाई
दरअसल, दोनों आरोपियों पर गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई होगी। साथ ही सिराज पर 18 मुकदमे दर्ज हैं और बेटे फराज पर एक मुकदमा दर्ज है। बताया जा रहा है कि सिराज के पास पोलैंड का पार्सपोर्ट है। वहीं इससे पहले ही पुलिस ने एयरपोर्ट पर अलर्ट कर दिया था। फिर उसके बाद पता चला कि बाप-बेटे उत्तराखंड के रास्ते नेपाल भागने की फिराक में थे।
यह भी पढ़ें: https://hindikhabar.com/politics/up-politics-will-akhilesh-yadav-joined-bharat-jodo-nyay-yatra-news-in-hindi/
70 साल की उम्र में लल्लन खान ने किया बड़ा कांड
वैसे जो उम्र आराम करने की होती है, उस उम्र में लल्लन खान ने अपराध को अंजाम दिया। वहीं लल्लन खान की उम्र 70 साल है और उसने गोलीकांड करके यूपी में तहलका मचा दिया। वहीं हैरानी की बात ये है कि उसके पास पासपोर्ट और लाइसेंसी हथियार भी है।
इस एंगल से भी जांच हो सकती है
बता दें, कि अब इस एंगल से भी जांच हो सकती है कि एक हिस्ट्रीशीटर का इसके मुकदमों के बाद भी लाइसेंस कैसे रिन्यू होता रहा और उसके पास पासपोर्ट कैसे निकला। गौरतलब है कि लल्लन ने अपने ही तीन रिश्तेदारों को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया था। और इसका सीसीटीवी फुटेज भी उपलब्ध है, जिसमें लल्लन फायरिंग करते हुए नजर आ रहा है।
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए। हिन्दी ख़बर