Price Cut: LPG सिलेंडर के दामों में हुई कटौती, जानें जनता को मिली कितनी राहत

LPG Price Cut to 30 rupees
Share

LPG Price Cut: लोकसभा चुनाव से पहले जनता को बड़ी राहत मिली है। गैस सिलेंडर की कीमतों में आज कटौती की गई है। बता दें कि गैस सिलेंडर के दाम करीब 3 महीनों से लगातार बढ़ रहे थे। पिछले महीने यानि कि मार्च में 25.50 रुपये प्रति सिलेंडर के हिसाब से कीमतों में इजाफा हुआ था। वहीं, फरवरी में भी 14 रुपये और जनवरी में 1.50 रुपये बढ़े थे। लेकिन आज आखिरकार तेल कंपनियों ने जनता को काफी राहत दी है।

LPG Price Cut: इतनी हुई कटौती

1 अप्रैल 2024 से गैस सिलेंडर की कीमतों में काफी कटौती की गई है। बता दें कि 30.50 रुपये तक गैस सिलेंडर के दाम घटा दिए गए हैं। हालांकि ये कटौती सिर्फ कॉमर्शियल गैस सिलेंडर (Commercial LPG) पर की गई है, जबकी घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुए है।

जानें कहां कितना सस्ता हुआ सिलेंडर

कीमतों में ताजा कटौती के बाद अब राजधानी दिल्ली में 19 किलोग्राम वाले एलपीजी सिलेंडर का दाम 30.50 रुपये कम होकर 1764.50 रुपये हो गया है। मुंबई की बात करें तो यहां पर एक सिलेंडर की कीमत 31.50 रुपये की कटौती के साथ घटकर 1717.50 रुपये और चेन्नई 30.50 रुपये की कमी के साथ 1930 रुपये कर दी गई। वहीं कोलकाता में कॉमर्शियल सिलेंडर के दाम में कुल 32 रुपये की कटौती हुई है। दाम कम होने के बाद कोलकाता में अब LPG सिलेंडर 1879 रुपये का मिलेगा।

इसके अलावा लखनऊ में कॉमर्शियल गैस सिलेंडर 1877.50 रुपये, जयपुर में 1786.50 रुपये, गुरुग्राम में 1770 रुपये और पटना में 2039 रुपये का हो गया है।

ये भी पढ़ें- New Rules: आज से होने जा रहे ये बड़े बदलाव, जनता की जेब पर पड़ेगा असर

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *