Election 2024: कांग्रेस ने प्रत्याशियों की एक और सूची की जारी, 17 उम्मीदवारों को दिया टिकट

Election 2024: कांग्रेस ने प्रत्याशियों की एक और सूची की जारी, 17 उम्मीदवारों को दिया टिकट
Election 2024: कांग्रेस ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए मंगलवार को 17 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. आंध्र प्रदेश के पांच सीटों पर, बिहार के तीन, ओडिशा के आठ सीटों पर और बंगाल की एक सीट पर पार्टी ने अपने उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में उतारा है.
उम्मीदवारों की एक और लिस्ट जारी
बता दें कि आगामी लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की एक और सूची जारी की है. जिसमें वाईएस शर्मिला रेड्डी आंध्र प्रदेश के कडप्पा से टिकट दिया है तो वहीं पार्टी ने एमएम पल्लम राजू काकीनाडा से मैदान में उतारा है. इसके साथ ही मोहम्मद जावेद को किशनगंज और तारिक अनवर को कटिहार से चुनावी मैदान में उतारा गया है. इससे पहले पार्टी ने बीते दिन महाराष्ट्र की अकोला और तेलंगाना की वारंगल लोकसभा सीट पर उम्मीदवारों की घोषणा की थी.

ये भी पढ़ें- Elections 2024: PM मोदी का राजस्थान दौरा आज, इन सीटों पर करेंगे चुनावी रैली
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप