सबसे पहली Selfiee किसने और कब ली थी, जानें Selfiee का इतिहास

Who took the first selfie and when, know the history of selfie
First selfiee in history: Selfiee का क्रेज लोगों के सिर पर किस कदर हावी है, इसे बताने की जरूरत नहीं है। सेल्फी की लोकप्रियता का अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि कई कंपनियां बाजार में अपने फोन को ‘सेल्फी फोन’, ‘कैमरा फोन’ के नाम पर बेच रही हैं। चलिए आज हम आपको सेल्फी से जुड़ा एक इतिहास बताते हैं। पहली बार सेल्फी किसने ली थी और कब ली थी।
जानें पहली सेल्फी का इतिहास
अगर आप सोच रहे हैं कि सेल्फी आज कल की खोज है तो आप गलत हैं। सेल्फी की खोज आज से लगभग 200 साल पहले हो गई थी। साल 1839 में 30 वर्षीय रॉबर्ट कॉर्नेलियस ने फिलाडेल्फिया में अपनी सेल्फी ली थी। रॉबर्ट ने अपने पिता की दुकान के पीछे वाले हिस्से में कैमरा सेटअप किया। इसके बाद उन्होंने लेंस कैप बाहर निकाले, फ्रेम के सामने 5 मिनट दिए और लेंस कैप दोबारा लगा दिया। उसके बाद जो तस्वीर निकलकर आई, उसे पहला सेल्फ-पोर्ट्रेट और अब की भाषा में ‘सेल्फी’ कहा गया। कुछ जानकारों का यह भी मानना है कि रॉबर्ट को पहली ‘सेल्फी’ लेने में 3 मिनट लगे थे। तस्वीर आने के बाद उन्होंने लिखा था, “The first light picture ever taken”
यह भी पढ़ें: https://hindikhabar.com/entertainment/noida-elvish-yadav-confessed-to-ordering-snake-venom-news-in-hindi/
1966 में इस अंतरिक्ष वैज्ञानिक ने भी ली Selfiee
वहीं कुछ लोगों का मानना है कि दरअसल, ‘पहली सेल्फी’ यही थी। बज़ ऐल्ड्रिन, अपनी इस उपलब्धि को ट्वीट कर बता चुके हैं कि उन्होंने स्पेस से पहली सेल्फी ली थी। इस सेल्फी में उनके अलावा बैकग्राउंड में धरती दिख रही है। एक मीडिया चैनल से बातचीत में उन्होंने बताया था, मुझे उस वक्त बिल्कुल अंदाज़ा नहीं था कि मैं एक सेल्फी ले रहा हूं।
साल 2013 में मिली Selfiee को मिली पहचान
गौरतलब है कि साल 2013 में प्रतिष्ठित ऑक्सफोर्ड डिक्शनरी में सेल्फी शब्द को शामिल किया गया। सेल्फी को कुछ यूं परिभाषित किया गया। ”एक फोटोग्राफ, जिसे किसी ने खुद लिया है या अपने स्मार्टफोन या वेबकैम से ली गई अपनी ही तस्वीर, जिसे किसी सोशल मीडिया वेबसाइट पर पोस्ट किया गया हो।” ‘Selfiee’ को साल 2013 में ऑक्सफोर्ड डिक्शनरी ने Word of the Year का खिताब भी दिया था।
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए। हिन्दी ख़बर