Lenovo Tab P11 Pro लाया 8200mAh बैटरी और 11.2 इंच डिस्प्ले वाला Tab, मार्केट में मचाया धमाल

लेनोवो कंपनी वैसे तो मंहगे Electronic Items के लिए मशहूर है, लेकिन आज कल ये कंपनी किफायती दामों पर नए नए Items ला रही है।
कंपनी ने Lenovo Tab P11 Pro Second Generation लॉन्च किया है। जो भारत में Tab P11 और Tab P11 Plus से ऊपर है। नए Tab 11 Pro (सेकंड जनरेशन), Tab P11 Pro की तुलना में कुछ अपग्रेड के साथ आता है।
जिसे पिछले साल भारत में लॉन्च किया गया था। इसमें नया MediaTek Kompanio 1300T चिपसेट मिलता है। टैबलेट में एक इंटीग्रेटेड एआरएम माली-जी77 एमसी9 जीपीयू भी है। भारत में इसका मुकाबला लेनोवो टैबलेट सैमसंग गैलेक्सी टैब एस7 एफई और आईपैड एयर से देखने को मिलेगा। आइए भारत में Tab P11 Pro (सेकंड जनरेशन) की कीमत, स्पेसिफिकेशन और अन्य डिटेल्स पर एक नजर डालते हैं।