लॉरेंस ने मिलाया दाऊद से हाथ! क्या लॉरेंस गैंग को टेकओवर कर लेगा दाऊद?
Underworld News: अंडरवर्ल्ड से बड़ी खबर सामनें आ रही है। लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने हाथ मिला लिया है। लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल की कुछ दिनों पहले डी कंपनी के एक सरग़ना से मुलाक़ात भी हुई है। मुंबई पुलिस के एक भरोसेमंद पुलिस अधिकारी ने मीडिया से दावा किया की ख़ुफ़िया एजेंसियों को इस मुलाक़ात के बारे में पता चला है। अनमोल बिश्नोई पिछले क़रीब एक साल से फ़रार चल रहा है। पिछले महीने यूएस के कैलिफ़ोर्निया में एक शादी समारोह में उसके शामिल होने का वीडियो आया था।
अनमोल को एक बार कीनिया में भी स्पॉट किया गया था। लॉरेंस गैंग के दो और ख़तरनाक मेंबर गोल्डी बराड़ और कपिल सांगवान भी इन दिनों विदेश में हैं। मुंबई पुलिस ने इस अधिकारी के अनुसार, इस गठजोड़ से दाऊद इब्राहिम और लॉरेंस बिश्नोई गैंग दोनों को फ़ायदे हैं। लॉरेंस गैंग को फंडिंग की ज़रूरत है। दाऊद आईएसआई के ज़रिए लॉरेंस को काफ़ी रक़म दे रहा है। दाऊद को इससे फ़ायदा है की भारत में ख़त्म हो रहा उसका वजूद फिर से लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के ज़रिए वापस मिल सकता है। पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की पिछले साल हुई हत्या, फिर अभिनेता सलमान ख़ान के घर धमकी की चिट्ठी भिजवाना और बाद में उनकी मेल आईडी पर धमकी वाला मेल लॉरेंस गैंग पिछले कई महीनों से सुर्ख़ियों में है। किसी गैंग के एकाएक इस तरह सुर्ख़ियों में रहने से उनका ख़ौफ़ और बढ़ जाता है।
इस ख़ौफ़ से फिर वह गैंग उगाही करता है और अपना एक बड़ा बाज़ार खड़ा करता है। किसी एक गैंग से इस तरह से उभरने के किसी से किसी दूसरे गैंग के सरग़ना को बिलकुल भी अच्छा नहीं लगता। ख़ासतौर से उस दाऊद से उस दाऊद इब्राहिम को तो बिलकुल भी नहीं, जिसका पिछले पांच दशक से अंडरवर्ल्ड पर दबदबा रहा है। लॉरेंस गिरोह ने जिस तरह सलमान को टारगेट किया है, दाऊद को भी पता है कि लॉरेंस ने इसके ज़रिए मुंबई अंडरवर्ल्ड पर भी कंट्रोल। करने की कोशिश की है। दाऊद के सामने इस काट के दो ही रास्ते रह गए। या तो लॉरेंस गैंग को ख़त्म कर दो या उससे दोस्ती कर लो और कुछ समय बाद उसे ख़त्म कर दो। फ़िलहाल वह लॉरेंस के साथ आ गया है। ऐसा माना जा रहा है कि लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के पास इस वक्त 700 से ज़्यादा शूटर हैं।
ये भी पढ़ें: Breaking: पाक रेंजर्स की बड़ी कार्रवाई, पूर्व पीएम Imran Khan गिरफ्तार