Bihar : पानी सूखा तो लोगों ने कुएं में देखा कुछ ऐसा कि बुलानी पड़ गई पुलिस

Large number of gun cartridges
Share

Large number of gun cartridges : बिहार की गया पुलिस ने काफी बड़ी संख्या में जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. इतनी बड़ी संख्या में एक साथ जिंदा कारतूस रखने के पीछे आखिर क्या प्रयोजन था पुलिस इसके बारे में पड़ताल करने में जुटी है. कहा जा रहा है कि पुलिस इस एंगल पर भी जांच कर रही है कि इस मामले के तार कहीं नक्सलियों से तो नहीं जुड़े या कोई अन्य आपराधिक गिरोह इसके पीछे है.

गया के मीठापुर गांव की घटना

गया पुलिस ने बुधवार को गांव कोच प्रखंड के आतीं थाना के मीठापुर गांव के टोला में एक पुराना कुआं से 1490 जिंदा कारतूस बरामद किए. सभी कारतूस एसएलआर के बताए जा रहे हैं. बताया जाता है कि पहले या बरसात के दिनों में यह कुआं पानी से भरा हुआ था लेकिन इन दिनों यह कुआं सूखा हुआ था, तभी कुछ लोगों ने कुएं में देखा तो उन्हें कुछ संदिग्ध वस्तु सी दिखाई दी.

की जा रही मामले की जांच

लोगों को कुएं के अंदर कारतूस होने का शक हुआ. इस पर स्थानीय लोगों ने आतीं थाने को सूचना दी. जब पुलिस मौके पर पहुंची तो कुएं से सभी कारतूसों को बाहर निकाला गया.  बताया जाता है कि यह सभी कारतूस 2004, 2006, 2008 के निर्मित हैं, फिलहाल देखने में स्पष्ट होता है कि यह काफी दिन पहले हैं यहां छुपाए गए होंगे. फिलहाल यह नक्सलियों द्वारा छुपाए गए हैं या फिर अपराधी या किसी अन्य गैंग द्वारा, पुलिस इस मामले में जांच में जुट गई है।

अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज

वही टेकारी एसडीपीओ सुशांत कुमार चंचल ने बताया कि कारतूस की बरामदी हुई है. जांच की जा रही है,  फिलहाल अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज कराया जा रहा है।

रिपोर्टः अभिषेक कुमार, संवाददाता, गया, बिहार

यह भी पढ़ें : उत्तरप्रदेश, हरियाणा और महाराष्ट्र के कई हिस्सों में भारी बारिश की चेतावनी, दिल्ली में भी हो सकती है हल्की बारिश

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप