उत्तरप्रदेश, हरियाणा और महाराष्ट्र के कई हिस्सों में भारी बारिश की चेतावनी, दिल्ली में भी हो सकती है हल्की बारिश

Weather Update

प्रतीकात्मक चित्र

Share

Weather Update : देश की राजधानी सहित उत्तर भारत में पिछले कई दिनों से कभी धूप तो कभी बारिश का सिलसिला जारी है. वहीं IMD के वैज्ञानिक के अनुसार महाराष्ट्र के कई क्षेत्रों से सहित उत्तर प्रदेश और हरियाणा में भारी बारिश का अनुमान है. वहीं बात अगर दिल्ली एनसीआर की करें तो यहां भी हल्की बारिश हो सकती है.

IMD वैज्ञानिक ने जारी की चेतावनी

दिल्ली में IMD के वैज्ञानिक डॉ. नरेश कुमार ने कहा,.हमने कल महाराष्ट्र में बहुत भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया था. आज भी कोंकण क्षेत्र और मध्य महाराष्ट्र में बहुत भारी बारिश हो सकती है, गुजरात में भी आज बहुत भारी बारिश की संभावना है. उत्तर पूर्वी राज्यों में भी भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है. हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड में ऑरेंज अलर्ट है। दिल्ली में आज और कल हल्की बारिश हो सकती है। उत्तर प्रदेश और हरियाणा में भी भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।

दिल्ली एनसीआर में फिलहाल उमस भरी गर्मी

बता दें कि फिलहाल दिल्ली और एनसीआर में उमस भरी गर्मी का सितम जारी है. लोग इस चिपचिपाती गर्मी से परेशान हैं. वहीं यहां संक्रामक रोग जैसे बुखार, सर्दी जुकाम की भी लोग गिरफ्त में हैं. दिल्ली एनसीआर सहित यूपी में भी इन दिनों संक्रामक रोगों का कहर जारी है.

लगातार बदलते मौसम के मिजाज से भी लोगों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है. वहीं बीते दिनों हुई तेज बारिश से यूपी के कई किसानों को फसलों में भारी नुकसान हुआ है. कई जगह पर बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं. नदी किनारे बसी कई बस्तियां और गांव जलमग्न हो गए. प्रशासन द्वारा लगातार राहत कार्य जारी है.

यह भी पढ़ें :  UP : सरकार के किस आदेश को बसपा सुप्रीमो मायवती ने बताया ‘जनता का ध्यान बांटने की चुनावी राजनीति…’, जानिए…

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *