
Kanpur : दादा नगर औद्योगिक क्षेत्र में स्थित एक रासायनिक गोदाम में आग लग गई। दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंचा और आग पर काबू पाया गया। बता दें कि आग लगने से अफरा – तफरी मच गई। इसकी भयावह तस्वीर सामने आई है। आग की ऊंची – ऊंची लपटें देखी जा सकती हैं।
CFO कानपुर दीपक शर्मा ने बताया, “अभी हालात काबू में हैं। हम आग बुझाने का प्रयास कर रहे हैं। आसपास से लोगों को निकाल लिया गया है। केमिकल के ड्रमों में ब्लास्ट की संभावना रहती है। खतरा भी रहता है, इसलिए खुद को सुरक्षित रखते हुए आग बुझाने के प्रयास जारी हैं। मौके पर 10 फायर टेंडर हैं जैसे-जैसे वो खाली हो रहे हैं। दोबारा भर कर आ रहे हैं।
यह भी पढ़ें : सैफ अली खान मामले में कांग्रेस के आरोपों पर अजित पवार ने किया पलटवार, कहा- कोलकाता से मुंबई …
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप