BiharUttar Pradeshराजनीति

अखिलेश यादव के नीतीश कुमार से ‘मोदी सरकार से समर्थन वापस ले लें’ वाले बयान पर JDU का पलटवार  

सपा प्रमुख अखिलेश यादव के बयान पर JD(U) नेता राजीव रंजन प्रसाद ने कहा, “यह बयान आश्चर्यजनक है। आज अखिलेश यादव को देश को बताना चाहिए कि जय प्रकाश के कौन से मूल्य उन्हें प्रेरित करते हैं और क्या उन्होंने उनमें से किसी को अपनाया या उनकी पार्टी ने उन्हें अपनाया। समाजवादी पार्टी में कोई आंतरिक लोकतंत्र नहीं है। एक परिवार विशेष का कब्जा है…बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार में उन जीवन मूल्यों को अपनाया है, हमारे यहां परिवारवाद की कोई गुंजाइश नहीं मिलेगी। केंद्र में हम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए के साथ हैं और बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए जेपी के जीवन मूल्यों के आधार पर काम कर रहा है तो फिर हमें रिश्ते तोड़ने की सलाह देने का क्या मतलब है?…”

https://twitter.com/AHindinews/status/1844689961142096320

अखिलेश यादव का बयान

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा, “बहुत से समाजवादी लोग सरकार में हैं जो सरकार को चला रहे हैं। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उनके (जय प्रकाश नारायण) आंदोलन से निकले हैं, यह नीतीश कुमार के लिए उस सरकार से समर्थन वापस लेने का मौका है जो समाजवादियों को जय प्रकाश नारायण की जयंती पर श्रद्धांजलि देने की अनुमति नहीं दे रही है..”

https://twitter.com/AHindinews/status/1844621240432197918

ये भी पढ़ें: अखिलेश यादव को JPNIC जाने की परमिशन न देने के फैसले पर मंत्री ओपी राजभर का अजोबोगरीब तर्क

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button