अखिलेश यादव को JPNIC जाने की परमिशन न देने के फैसले पर मंत्री ओपी राजभर का अजोबोगरीब तर्क

Akhilesh Yadav - OP Rajbhar
सपा प्रमुख अखिलेश यादव के निर्धारित दौरे से पहले लखनऊ में जय प्रकाश नारायण अंतर्राष्ट्रीय केंद्र (JPNIC) को सील करने और पुलिस बल तैनात करने पर उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने कहा, ‘सरकार उनकी (अखिलेश यादव) सुरक्षा को लेकर चिंतित है क्योंकि जहां लोक नायक जय प्रकाश नारायण की प्रतिमा है वहां पर बारिश हुई है और वहां पर साफ-सफाई नहीं हुई है तो वहां पर जाने पर उन्हें कोई भी दिक्कत हो सकती है इसलिए सरकार उन्हें वहां जाने से रोकी है’
ओम प्रकाश राजभर ने कहा ‘जहां तक वह कहते हैं कि NDA सरकार महापुरुषों का सम्मान नहीं करती है तो सपा की 4 बार सरकार रही है लेकिन उन्होंने महाराजा सुहेलदेव की मूर्ति नहीं लगवाई, उन्होंने कहीं भी संत रविदास जी की फोटो तक नहीं लगवाई…NDA सरकार में सरदार वल्लभभाई पटेल, महाराजा सुहेलदेव, बाबा साहेब अंबेडकर और ऐसे तमाम महापुरुषों की मूर्ति लगाई गई। उनका सम्मान किया है..इन्हें (अखिलेश यादव) सिर्फ विरोध ही दिखता है काम तो दिखता नहीं है’
अखिलेश यादव को JPNIC जाने की नहीं मिली थी परमिशन
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने जयप्रकाश नारायण इंटरनेशनल सेंटर में माल्यार्पण की परमिशन न मिलने के बाद योगी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। घर के बाहर जुटे पुलिस अधिकारियों से अखिलेश ने साफ शब्दों में कह दिया कि उन्हें जेपी की जयंती मनाने से कोई नहीं रोक सकता।
अखिलेश की जिद और सपा कार्यकर्ताओं के बढ़ते हंगामे के बाद यूपी पुलिस बैकफुट पर जाती नजर आई। आखिर में अखिलेश के घर के बाहर जेपी की प्रतिमा मंगवाई गई, जिस पर सपा मुखिया ने बड़े नेताओं के साथ माल्यार्पण किया।
ये भी पढ़ें: जेपी जयंती पर यूपी में सियासी पारा हाई, अखिलेश यादव ने कहा…‘ये एक विनाशकारी सरकार है’
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप