Janmashtami 2024: इस साल कब रखा जाएगा जन्माष्टी का व्रत, नोट करें डेट और व्रत के पारण का सही समय

Janmashtami 2024: इस साल कब रखा जाएगा जन्माष्टी का व्रत, नोट करें डेट और व्रत के पारण का सही समय

Share

Janmashtami 2024: देश भर में हर साल जन्माष्टमी का पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है। जन्माष्टमी का त्योहार श्री कृष्ण के जन्मोत्सव सम्बन्धित है, जो हर साल भाद्र महीने के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को रोहिणी नक्षत्र में मनाया जाता है। जन्माष्टमी मनाने के लिए घरों और मंदिरों को खूब सजाया जाता है, भगवान श्री कृष्ण के पसंदीदा भोग बनाए जाते हैं. साथ ही कीर्तन-भजन का आयोजन होता है। आइए जानते हैं कि इस साल जन्माष्टमी कब मनाया जाएगा.

कब है जन्माष्टमी?

पंचांग के अनुसार, इस साल भाद्रपद महीने के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि की शुरुआत 26 अगस्त को रात 3 बजकर 39 मिनट से हो रही है और इसका समापन 27 अगस्त को रात 2 बजकर 19 बजे पर होगा. उदया तिथि के अनुसार, 26 अगस्त 2024 के दिन कृष्ण जन्माष्टमी का व्रत रखा जाएगा.

Janmashtami 2024: जन्माष्टमी 2024 व्रत पारण समय

धर्म शास्त्र के मुताबिक 27 अगस्त को सुबह 05 बजकर 57 मिनट के बाद जन्माष्टमी के व्रत का पारण किया जा सकता है. वहीं इस्कॉन के मुताबिक जन्माष्टमी 2024 व्रत पारण समय 27 अगस्त को 03 बजकर 38 मिनट है. यह समय वह समय है जब रोहिणी नक्षत्र का समापन होगा.

ये भी पढे़ं- Haryana : शिवालयों के बाहर भक्तों की कतार, हरिद्वार से कांवड़ लेकर आए श्रद्धालुओं ने किया जलाभिषेक

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप