बड़ी ख़बरराष्ट्रीय

जम्मू कश्मीर के कुलगाम में सुरक्षाबलों का बड़ा ऑपरेशन, 5 आतंकियों सहित हिजबुल कमांडर ढेर

Jammu Kashmir : जम्मू कश्मीर के कुलगाम जिले में सुरक्षाबलों को गुरुवार को बड़ी सफलता मिली। सुरक्षाबलों ने हिजबुल मुजाहिदीन के एक शीर्ष कमांडर फारूक अहमद भट उर्फ नाली सहित 5 आतंकवादियों को मुठभेड़ में मार गिराया। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने फारूक की मौत की पुष्टि करते हुए कहा कि वह घाटी में लंबे समय तक जीवित रहने वाले आतंकवादियों में से एक था।

दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच लगभग 10 घंटे तक मुठभेड़ चली। इस दौरान फारूक नाली और उसके चार अन्य साथी मारे गए। फारूक नाली का मारा जाना सुरक्षाबलों के लिए बड़ी कामयाबी है, क्योंकि वह दक्षिण कश्मीर में हिजबुल मुजाहिदीन का आखिरी प्रमुख कमांडर था।

डीआईजी साउथ जाविद अहमद मट्टू ने इस ऑपरेशन की पुष्टि की और बताया कि आतंकवादियों से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद भी बरामद हुआ है। उन्होंने कहा कि 6 घंटे चले ऑपरेशन में 5 हिजबुल आतंकवादी मारे गए, जबकि हमारे 2 सैनिक घायल हुए हैं।

आपको बता दें कि फारूक नाली, जो A++ श्रेणी का आतंकवादी था। वह 2015 में हिजबुल मुजाहिदीन से जुड़ा था और 2020 में श्रीनगर मुठभेड़ में ऑपरेशन कमांडर सैफुल्लाह की मौत के बाद नाली ने संगठन की कमान संभाली थी। 2020 में नवीद बाबू की गिरफ्तारी के बाद उसे हिजबुल का कमांडर इन चीफ बनाया गया था।

गृहमंत्री ने की उच्च स्तरीय बैठक

वहीं इस एनकाउंटर के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने विशेष रूप से जम्मू-कश्मीर से संबंधित सुरक्षा मुद्दों पर एक उच्च स्तरीय सुरक्षा बैठक की है। इस बैठक में जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, पुलिस महानिदेशक नलिन प्रभात भी शामिल हुए। इनके अलावा गृह सचिव गोविंद मोहन, थल सेनाध्यक्ष जनरल उपेन्द्र द्विवेदी, राष्ट्रीय जांच एजेंसी के महानिदेशक सदानंद दाते और बीएसएफ प्रमुख दलजीत सिंह चौधरी भी बैठक में शामिल हुए।

यह भी पढ़ें : बीजेपी ने राहुल गांधी पर हत्या के प्रयास और आपराधिक धाराओं में दी शिकायत

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button