
Jammu & Kashmir: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने सोमवार को आतंकवादी गतिविधियों से जुड़े एक मामले में श्रीनगर, जम्मू और कश्मीर में नौ स्थानों पर तलाशी ली। एजेंसी द्वारा 2022 में दर्ज किए गए एक मामले के तहत आतंकवाद से जुड़े व्यक्तियों से जुड़े विभिन्न स्थानों पर सुरक्षा बलों के सहयोग से सोमवार तड़के शुरू की गई छापेमारी अभी भी जारी है।
मिली जानकारी के मुताबिक यह मामला भौतिक एवं साइबरस्पेस दोनों तरह की साजिश रचने तथा जम्मू कश्मीर में बम, आईईडी और छोटे हथियारों के साथ हिंसक आतंकवादी हमलों को अंजाम देने के लिए प्रतिबंधित आतंकवादी संगठनों के षडयंत्र से संबंधित है।
एनआईए द्वारा कोकेरनाग (जम्मू-कश्मीर) मुठभेड़ मामले में दो आरोपियों के खिलाफ आरोपपत्र दायर करने के लगभग एक महीने बाद ये अभियान चलाया गया। सूत्रों ने कहा कि मामले के संदिग्ध लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) की शाखा द रेसिस्टेंट फ्रंट (टीआरएफ) से जुड़े हैं।
यह भी पढ़ें: बड़ी संख्या में अन्य दलों से आए नेताओं ने ज्वाइन की BJP, डिप्टी सीएम बोले- बीजेपी ने जीता लोगों का भरोसा
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप