Advertisement

Israel-Hamas War Update: इस मुस्लिम देश ने ली गाजा को फिर से बसाने की जिम्मेदारी, हमास का है हमदर्द

Israel-Hamas War Update

Israel-Hamas War Update

Share
Advertisement

Israel-Hamas War Update: इजरायल और हमास के बीच चल रही भयंकर जंग में उत्तरी गाजा शहर बिल्कुल तबाह हो चुका है। इस युद्ध में अब तक 14 हजार लोगों की जान जा चुकी है। इनमें से 12300 लोगों की मौत गाजा पट्टी में हुई है। पूरे इलाके में बड़ी बड़ी इमारतें जमींदोज हो चुके हैं ऐसे में गाजा में बुनियादी सुविधाओं से लेकर जमींदोज इमारतों को फिर से बनाने को लेकर मुस्लिम देश तुर्किये ने एक बड़ा एलान किया है तो क्या है पूरी खबर जानिए हमारी इस रिपोर्ट में।

Advertisement

Israel-Hamas War Update: 7 अक्टूबर से इजरायल और हमास के बीच शुरू हुआ त्राहिमाम रूकने का नाम नहीं ले रहा है। इजरायली सैना लगातार उत्तरी गाजा में मिसाइलों की मदद से बमबारी करने में लगी हुई है। शहर की ऊंची ऊंची इमारतें मलबे में तब्दिल हो चुकी हैं। जिसको लेकर अब तुर्किये ने मदद का ऐलान किया है। बता दें कि तुर्किये के राष्ट्रपति तैयप एर्दोगन ने कहा है कि युद्ध समाप्त होने पर हम गाजा में क्षतिग्रस्त हुए बुनियादी ढांचे जैसे पानी, बिजली, अस्पतालों और स्कूलों के पुनर्निर्माण के लिए हर संभव प्रयास करेंगे।

थमी जंग तो फिर से करेंगे गाजा को आबाद – तैयप एर्दोगन

जर्मनी से अपनी यात्रा पूरी कर लौटे तुर्किये के राष्ट्रपति तैयप एर्दोगन ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि इजरायल ने गाजा पट्टी को पूरी तरीके से बर्बाद कर दिया है। जहां इजरायल की ओर से किए गए भयंकर विनाश की भरपाई के लिए जो भी आवश्यक होगा, वो हम करेंगे।

हमास से तुर्किये देश रखता है हमर्ददी

तुर्किये के राष्ट्रपति एर्दोगन ने इससे पहले जर्मनी यात्रा के दौरान भी इजरायल पर जमकर हमला बोला था उन्होंने कहा था कि आप गाजा में लगातार हवाई और जमीनी हमले करके मानवता के खिलाफ अपराध कर रहे हैं। इसके साथ साथ एर्दोगन ये भी कहा कि वह हमास को एक आंतकवादी संगठन नहीं मानते हैं।

आखिरी में उन्होंने कहा कि जो विश्व के जो देश आम लोगों पर बम बरसा रहे इजरायल का समर्थन कर रहे हैं, वह भी इस अपराध में बराबर के हिस्सेदार हैं।

यह भी पढ़े: https://hindikhabar.com/state/manipur-people-of-manipur-will-be-able-to-read-the-constitution-in-their-own-script-manipur-cm-announced/

FOLLOW US ON https://twitter.com/HindiKhabar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *