China Earthquake: चीन में भूकंप ने मचाई भारी तबाही, राहत बचाव कार्य जारी

China Earthquake News: चीन में भूकंप ने मचाई भारी तबाही, राहत बचाव कार्य जारी

China Earthquake News: चीन में भूकंप ने मचाई भारी तबाही, राहत बचाव कार्य जारी

Share

China Earthquake: चीन में सोमवार देर रात भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। बता दें कि चीन में भूकंप ने भारी तबाही मचाई है। इस भूकंप में 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 200 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं। वहीं राहत बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है। गांसु और किंघई दोनों जगहों पर एंबुलेंस और मेडिकल की टीमें तैनात कर दी गई है।

10 KM  की गहराई पर भूकंप का क्रेंद

गौरतलब है कि USGS के अनुसार भूकंप सोमवार को स्थानीय समयानुसार रात 11:59 बजे 10 किलोमीटर की गहराई पर आया,जिसकी तीव्रता 6.2 तीव्रता के झटके दर्ज किए गए। वहीं  एक रिपोर्ट के मुताबिक अधिकारियों ने भूकंप के तुरंत बाद आपातकालीन प्रतिक्रिया शुरू की और बचाव कर्मियों को भूकंप प्रभावित क्षेत्र में भेजा।

चीन में भूकंप असामान्य नहीं

चीन में भूकंप असामान्य नहीं हैं। इससे पहले अगस्त में पूर्वी चीन में 5.4 तीव्रता का हल्के भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। जिसमें जिसमें 23 लोग घायल हो गए थे और दर्जनों इमारतें ढह गईं थी।

ये भी पढ़ें : https://hindikhabar.com/horoscope/rashifal-people-with-aries-cancer-leo-zodiac-signs-will-get-good-results-in-exams-know-the-condition-of-other-zodiac-signs/

FOLLOW US ON : https://twitter.com/HindiKhabar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *