
Inspection of Dialysis center : भुलत्थ के सरकारी अस्पताल में बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह वेलफेयर सोसायटी द्वारा चलाया जा रहे डायलिसिस सेंटर क्षेत्र के लिए वरदान साबित हो रहा है। सोमवार को डॉ राजकुमार, लोकसभा सांसद, होशियारपुर ने इस सुविधा के बारे में विस्तार से जानने के लिए अस्पताल का दौरा किया. उन्होंने डायलिसिस सेंटर में मरीजों का हाल-चाल जाना।
इस मौके पर बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह वेलफेयर सोसाइटी द्वारा डॉ राजकुमार चाब्बेवाल का स्वागत किया गया। इसी के साथ ही डायलिसिस सेंटर की जानकारी भी उन्हें दी। उनके साथ आम आदमी पार्टी के हलका इंचार्ज हर सिमरन सिंह घुमान भी मौजूद थे।
प्रतिदिन होती लगभग 10 से 12 मरीजों की डायलिसिस
बताया गया कि प्रतिदिन लगभग 10 से 12 मरीजों की डायलिसिस होती है. अब तक सैकड़ों लोग इस डायलिसिस से लाभान्वित हो चुके हैं। इस मौके पर उन्होंने कहा कि सरकारी अस्पताल में सोसायटी द्वारा संचालित डायलिसिस सेंटर में आ रही दिक्कतों के बारे में भी पता किया. बताया गया कि जिस समय यह सेंटर शुरू हुआ था, उस समय सरकार के साथ हमारा समझौता हुआ था कि आप यहां से केवल एक ही कमेंट मशीन का उपयोग कर सकते हैं. सरकारी एनजीओ, अन्य कर्मचारियों का वेतन, आपके द्वारा भुगतान किए गए अन्य सभी खर्च केंद्र सरकार द्वारा वहन किए जाएंगे।
मदद की लगाई गुहार
उन्होंने कहा कि पिछले तीन साल से हमें सरकार से कोई सुविधा नहीं मिली है. न ही सरकार ने कोई दवा उपलब्ध करवाई है. पर मान सरकार मदद के लिए आगे आई है. उन्होंने केंद्र के और बेहतर तरीके से संचालन के लिए मदद का आग्रह किया. बताया कि इस केंद्र में प्रति माह 300 से अधिक मरीज आते हैं। कहा कि जिस तरीके से डायलासिस सेंटर चल रहा है सरकार को भी इस में अपना योगदान देना चाहिए ताकि इसे बेहतर तरीके से चलाया जा सके।
समस्याओं के समाधान की कही बात
वही सांसद ने कहा कि इस डायलिसिस सेंटर के काम करने की तारीफ करनी चाहिए जिस से हलका भुलत्थ को कई सेवाएं मिल रही हैं। उन्होंने कहा की वो इसे स्वास्थ्य विभाग के ध्यान में लाएंगे और समस्या का समाधान करवाएंगे। इस मौके पर डायलिसिस सेंटर का दौरा करने के बाद वेलफेयर सोसायटी की ओर से बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह को सम्मानित भी किया गया।
यह भी पढ़ें : Rajasthan : अनियंत्रित होकर झील में गिरी कार, तीन लोगों की मौत
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप