खेलराष्ट्रीय

रद्द हो सकता है भारत का दक्षिण अफ्रीका दौरा, नीदरलैंड ने दौरे के बीच में खेलने से किया मना, जानिए वजह

नई दिल्ली: कोरोना वायरस के नए वेरिएंट से भारत के दक्षिण अफ्रीका दौरे पर संकट के बादल छा गए है. दक्षिण अफ्रीका में नया वेरिएंट आने पर अब कुछ भी कह पाना संभव नहीं है. क्योंकि, अभी हाल ही में नीदरलैंड दक्षिण अफ्रीका दौरे पर है. नीदरलैंड ने वनडे सीरीज के बचे हुए दो मैचों को खेलने से इंकार कर दिया है.

ऐसे में भारत का दौरा खटाई में पड़ता दिखाई दे रहा है. 17 दिसंबर से भारत का साउथ अफ्रीका दौरा शुरू होने जा रहा है. भारत ए टीम पहले से ही दक्षिण अफ्रीका में है.  जहां उसे तीन अनौपचारिक टेस्ट मैच खेलने हैं. जिसमें से पहला चल रहा है.

इतना ही नहीं, कोरोना का यह नया वेरिएंट दुनियाभर में तेजी से फैल रहा है. दिल्ली के उपराज्यपाल ने भी 29 नवंबर को हाई लेवल बैठक बुलाई है. केन्द्र सरकार ने भी राज्यों को अलर्ट किया है. लापरवाही नहीं बरतने के आदेश दिए है.

Related Articles

Back to top button