Punjab

अवैध खनन के खिलाफ शिकायत मिलने पर संबंधित अधिकारियों पर होगी सख्त कार्रवाई : बरिंदर कुमार गोयल

Illegal Mining : पंजाब के खनन और भू-विज्ञान मंत्री बरिंदर कुमार गोयल ने आज राज्य में अवैध खनन से सख्ती से निपटने के आदेश दिए हैं। चंडीगढ़ के पंजाब भवन में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान, मंत्री गोयल ने स्पष्ट किया कि अगर किसी अधिकारी के अधिकार क्षेत्र में अवैध खनन का मामला सामने आता है, तो उस अधिकारी के खिलाफ सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।

‘कार्रवाई की रिपोर्ट हर 15 दिनों के बाद सरकार को भेजी जाए’

गोयल ने मुख्यालय और जिला अधिकारियों से विस्तृत रिपोर्ट लेते हुए निर्देश दिए कि अवैध खनन रोकने संबंधी की गई कार्रवाई की रिपोर्ट हर 15 दिनों के बाद सरकार को भेजी जाए। बरिंदर कुमार गोयल ने बताया कि खनन विभाग द्वारा मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के आदेशों के अनुसार, अवैध खनन के खिलाफ ‘जीरो सहनशीलता’ की नीति अपनाई गई है।

‘उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई’

उन्होंने कहा कि राज्य के प्राकृतिक संसाधनों को सुरक्षित रखने के लिए राज्य सरकार पूरी तरह से प्रतिबद्ध है और कानून का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे लोगों के साथ अधिक से अधिक संपर्क रखें और उनके कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर निपटाएं। उन्होंने यह भी कहा कि लोगों को उचित दरों पर रेत की आपूर्ति सुनिश्चित की जाए ताकि राज्य सरकार का राजस्व और बढ़ सके। इस मौके पर खनन और भू-विज्ञान विभाग के निदेशक श्री अभिजीत कपलिश, मुख्य अभियंता डॉ. हरिंदरपाल सिंह बेदी और अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।

रिपोर्टः अमित कुमार, संवाददाता, चंडीगढ़

यह भी पढ़ें : विशेषाधिकारों के उल्लंघन संबंधी कोई भी मामला कार्रवाई से पहले मेरे ध्यान में लाया जाए : स्पीकर कुलतार सिंह संधवां

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button