Haryana News: आंगनवाड़ी वर्कर्स को नववर्ष का ‘मनोहर’ तोहफा, रिटायरमेंट पर मिलेंगे इतने लाख रुपए

Share

हरियाणा के सीएम मनोहर लाल ने नव वर्ष पर आंगनवाड़ी वर्कर्स को तोहफा दिया है. अब हरियाणा में आंगनवाड़ी वर्कर्स को रिटायरमेंट पर एक लाख रुपये और हेल्पर को 50 हजार रुपये की राशि देने की घोषणा की गई है. आंगनवाड़ी वर्कर्स के मानदेय में वर्ष 2019-20 और 2020-21 दो साल का एरियर देने की घोषणा भी की गई. इसके अलावा मनोहर लाल ने आंगनवाड़ी वर्कर्स को आयुष्मान भारत योजना का लाभ देने की भी घोषणा की. इसके अलावा प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत दुर्घटना होने की स्थिति में 2 लाख रुपये की राशि दी जाएगी.

एक-एक हजार रुपए की मिलेगी प्रोत्साहन राशि

आपको बता दें कि, सभी आंगनवाड़ी केंद्रों का किराया PWD से समीक्षा के बाद पंचायत या ULB द्वारा दिया जाएगा. सभी आंगनवाड़ी वर्कर्स को कोविड-19 के दौरान फ्रंटलाइन वर्कर्स के रूप में काम करने के लिए एक एक-एक हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी. हरियाणा सरकार के इस फैसले के बाद प्रदेश में खुशी का माहौल है.

पदोन्नति के लिए बनाई पॉलिसी

हरियाणा सरकार ने आंगनवाड़ी वर्कर्स को सौगात देने बाद उनकी पदोन्नति के लिए भी पॉलिसी बनाई है. सीएम का कहना है कि आंगनवाड़ी वर्कर्स को लिखित परीक्षा के माध्यम से सुपरवाइजर के पद पर पदोन्नति हेतु पॉलिसी लाई जाएगी. इसके अलावा आंगनवाड़ी वर्कर और हेल्पर को नहीं हटाया जाएगा, प्रदेश में आंगनवाडी के साथ- साथ क्रेच भी खोले जाएंगे. आगे सीएम मनोहर लाल ने घोषणा करते हुए कहा कि आंगनबाड़ी वर्कर्स के मानदेय में सितंबर 2020 से 400 रुपए और सितंबर 2021 से 450 रुपए की बढ़ोतरी होगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *