Haryana: नूंह हिंसा के बाद कई सरपंचों ने पत्रों में लिखा विवादित बयान, SDM ने संज्ञान लिया

Share

हरियाणा के नूंह में हुए सांप्रदायिक दंगों के बाद से गांव के कई सरपंचों के द्वारा अपने लेटरपैड में विवीदित बयान लिखे गये थे। जिसके बाद जिला प्रशासन ने इस मामले पर कड़ा सज्ञान लेने का फैसला लिया है। इस मामले पर एसडीएम नारनौल की तरफ से बीडीपीओ अटेली को सभी पत्रों के जांच करने के आदेश दिए हैं। एसडीएम ने कहा कि अगर इन पत्रों को बीडीपीओ को दिया गया तो ऐसे पत्र जारी करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी, क्योकि लोकतांत्रिक देश में कोई कहीं भी किसी भी जगह व्यापार कर सकता है।  

यह है पूरा मामला

बता दें कि हरियाणा में चल रहे नूंह हिंसा की आग गुरूग्राम से लेकर कई जगहों पर अपना असर दिखा चुकी है। जिसके बाद गांव के कई सरपंचों ने लेटरपैड जारी किए थे। जिसमें उन्होंने नूहं में हुए हिंदुओं पर अत्याचार को देखते हुए अपने-अपने गांव में समुदाय विशेष व शरारती तत्वों को किसी भी तरह का व्यवसाय न करने देने की अनुमति नहीं दिए जाने की बात लिखी है। यह पत्र एसडीएम नारनौल के नाम लिखे गए थे। हालांकि अब तक एसडीएम नारनौल को यह पत्र नहीं मिले हैं। वहीं अब एसडीएम नारनौल की तरफ से इस मामले में जांच करवाने की बात कही जा रही है।

अधिकारी के अनुसार भारत एक लोकतांत्रिक देश है। जिसमें कोई भी कहीं भी जाकर रह सकता है, व्यापार कर सकता है। ऐसे में अगर सरपंचों ने ऐसे पत्र लिखे है तो उसकी चांज होनी चाहिए। इस बारे में संबंधित बीडीपीओ को जांच करने के आदेश दिए गए हैं। यदि ऐसे पत्र लिखे गए हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। 

ये भी पढ़ें: Junior Bachchan का सिक्स पैक एब्स एक्टर्स पर निशाना, बोले – एक्टिंग स्किल्स पर काम करने से बनते हैं एक्टर बॉडी से नहीं..