Amazon के नाम पर हैकर्स कर रहें ऑनलाइन फ्रॉड, जानिए पूरा मामला

आज कल Online Fraud काफी ज्यादा बढ़ गया है. और अब एक और Fraud करने का तरिका निकल कर सामने आया है. जिस में Amazon के नाम पर पैसे ठगने की कोशिश की जाती है आज कल सब लोग Online Shopping App का Use करते है. और अब Online Shopping App हैकर्स के लिए पैसे ठगने का जरिया बन गया है. चलिए जानते है पूरा मामला।
Online Scam
आखिर हैकर्स किस तरह से Amazon के नाम पर पैसे ठगते हैसबसे पहले हैकर्स आप लोगों का Amazon अकाउंट एक्सेस करने की कोशिश करेंगे, पासवर्ड न पता होने की सूरत में हैकर्स ओटीपी भेजते हैं. अमेजन पर आपका जो नंबर रजिस्टर्ड है, आपको उस नंबर पर मैसेज आएगा ‘Your OTP to Sign In’. ओटीपी भेजने के तुरंत बाद आपको एक कॉल रिसीव होगा जिसमें एक रिकॉर्डेड आवाज आपको सुनाई देगी और आपको आवाज हु-बू-हू ऐसी लगेगी कि मानों अमेजन से ही कॉल आया है. कॉल पर कहा जाएगा, कोई अकाउंट हैक करने की कोशिश कर रहा है, आपके नंबर पर कोड आया होगा. अकाउंट सेफ रखने के लिए कोड बताइए, इस सूरत में कोई भी बिना सोचे-समझे डरकर कोड बता देगे तो तुरंत आप का अकाउंट हैक हो जाएगा।
Online Fraud: हो जाए फ्रॉड, तो करें ये काम
अगर किसी व्यक्ति के साथ फ्रॉड हो जाए तो बिना समय गंवाए तुरंत साइबर क्राइम पोर्टल पर जाएं और शिकायत दर्ज करें. इसके अलावा आप अमेजन कस्टमर केयर या फिर reportascam@amazon.in पर ईमेल के जरिए अपनी शिकायत दर्ज कर सकते है।
अलर्ट रहें
आज कल ऑनलाइन Fraud काफी ज्यादा बढ़ रहें है और अलग- अलग तरिके से ऑनलाइन Fraud हो रहें है. जिस के चलते आप लोगों को काफी अलर्ट रहने की जरूरत हैहैकर्स की चाल समझना भले ही बहुत मुश्किल है, लेकिन नामुमकिन नहीं।
ये भी पढ़ें-Haier ने लॉन्च की Airfresh वॉशिंग मशीन जानिए फीचर्स और कीमत के बारे में
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप