Haier ने लॉन्च की Airfresh वॉशिंग मशीन जानिए फीचर्स और कीमत के बारे में

haier
Share

Haier ने पनी नई वॉशिंग मशीन सीरीज लॉन्च कर दी है कंपनी ने  Fully Automatic Washing Machine लॉन्च की है और इसमे काफी अच्छे फीचर दिया गया है. ये Haier  का लेटेस्ट Airfresh सीरीज 306 सीरीज का अपग्रेडेड वर्जन है. आपको काफी पसंद आने वाली है आइए जानते है इसके फीचर्स के बारे में।

क्या है फीचर्स

Haier 316 सीरीज एक टॉप लोड फुल automatic washing machine  है, जो 8Kg कैपेसिटी के साथ आती है. इसमें अल्ट्रा फ्रेश एयर, नियर जियो प्रेशर टेक्नोलॉजी जैसे फीचर् जैसे फीचर्स मिलते हैं. इसका टब Oceanus Wave डिजाइन के साथ आता है. इसमें टफ ग्लास का इस्तेमाल किया गया है।

फ्रेश एयर टेक्नोलॉजी

इस वॉशिंग मशीन को हैवी यूजेज के लिए डिजाइन किया गया है इसमें दी गई अल्ट्रा फ्रेश एयर टेक्नोलॉजी बैक्टीरिया ग्रोथ और गंदी स्मेल जैसी दिक्कतों को दूर करती है. अगर आप अपने कपड़ों को वॉशिंग मशीन में भूल भी जाते हैं, तो भी 8 घंटों तक वे फ्रेश रहेंगे और उनसे स्मेल नहीं आएगी. मशीन हर 54 मिनट के बाद 6 मिनट्स के लिए एयर सर्कुलेशन साइकिल करती है, जिससे कपड़े देर तक फ्रेश रहते है।

कीमत

Haier की इस  वॉशिंग मशीन की कीमत के बारे में बात करें तो 8Kg Capacity वाली airfresh top load washing machine की कीमत 20,900 रुपये से शुरू होती है. हालांकि, इसका MRP 28 हजार रुपये है. ये वॉशिंग मशीन देश के सभी रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध है और आप इसे वहा खरीद सकते है।

ये भी पढ़ें-Instagram पर अब कर सकते स्टोरी पर कमेंट

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *