Instagram पर अब कर सकते स्टोरी पर कमेंट
Instagram Use करते है तो हो जाइए खुश जैसे की आप जानते है की इंस्टाग्राम नए-नए फीचर्स आपने Users के लिए लेकर आता है. एक बार फिर Instagram अपने Users के लिए दमदार फीचर लेकर आया है. इस फीचर की मदद से अब यूजर्स किसी भी स्टोरी पर कमेंट कर सकता है. इंस्टाग्राम यूजर्स को कमेंट करने के लिए ऑप्शन दे रहा है. आइए जानते है इस फीचर के बारे में।
Instagram Stories पर कर पाएंगे कमेंट
पहले इंस्टाग्राम पर यूजर्स र्सिफ स्टोरी पर Reply कर सकते थे और Story Reply आप DM में देख सकते थे. लेकिन अब आप स्टोरी पर Reply के साथ-साथ स्टोरी पर कमेंट भी कर सकते है. जैसे स्टोरी 24 घंटे तक दिखती है, वैसे ही स्टोरी पर किए गए कमेंट भी सिर्फ 24 घंटे के लिए विजिबल होंगे. इस फीचर को रोलआउट कर दिया गया है और सभी यूजर्स को ये अपडेट मिलेगा.
Disappearing नोट्स का फीचर
इस साल की शुरुआत में Instagram ने एक नया फीचर Disappearing Notes जोड़ा था, जो ग्रिड पोस्ट्स और रील्स पर दिखता है. ये नोट्स असल में कमेंट्स की तरह होते हैं, जो तीन दिनों के बाद गायब हो जाते हैं. यूजर्स तय कर सकते हैं कि उनके नोट्स कौन देख सकता।
ये भी पढे़ं- ‘X’ डाउनलोड करने पर अब लगेगा 7 लाख का जुर्माना, जानें क्या है मामला
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप