
गोरखनाथ मंदिर हमला: सोमवार को गोरखनाथ मंदिर हमले (Gorakhnath Temple Attack) के आरोपी अहमद मुर्तजा अब्बासी को कड़ी सुरक्षा के बीच गोरखपुर कोर्ट में पेश किया गया। जहां कोर्ट ने उसे 16 अप्रैल तक पुलिस कस्टडी रिमांड में रखने का आदेश दिया है। बता दें इससे पहले आरोपी को 7 दिनों की रिमांड पर रखा गया था। दरअसल एटीएस मुर्तजा की कस्टडी रिमांड बढ़ाने के लिए कोर्ट में अर्जी दी थी। जज ने तमाम दलीलें सुनने के बाद मुर्तजा की रिमांड अवधि 5 दिन दिन के लिए बढ़ा दी।
इस मामले में अब तक क्या हुआ?
आरोपी पर गैरकानूनी गतिविधियां अधिनियम तहत कार्यवाही होगी। UAPA कानून का मुख्य काम आतंकी गतिविधियों को रोकना होता है। इस कानून के तहत पुलिस ऐसे आतंकियों, अपराधियों या अन्य लोगों को चिह्नित करती है, जो आतंकी गतिविधियों में शामिल होते हैं, इसके लिए लोगों को तैयार करते हैं या फिर ऐसी गतिविधियों को बढ़ावा देते हैं।
ATS की पूछताछ में आरोपी मुर्तजा ने अपने बयान में खोले कई राज
गोरखपुर में गोरखनाथ मंदिर पर हुए हमले की घटना (Gorakhnath Temple Attack) को लेकर लगातार बड़े खुलासे हो रहे हैं। ATS की पूछताछ में आरोपी मुर्तजा अपने बयान में कई राज खोल रहा है। कुछ दिन पहले खुलासा हुआ था कि मुर्तजा जेहादी ऐप बना रहा था। साथ ही इस मामले में हनी ट्रैप का एंगल भी सामने आया है। मुर्तज़ा अहमद अब्बासी (Murtaza Ahmed Abbasi) आतंकवादियों के कहने पर जरिमा नाम का जेहादी ऐप डिजाइन कर रहा था। अरबी में जरिमा का मतलब जुल्म होता है।
हनी ट्रैप का एंगल भी आया था सामने
बता दें कि मंदिर के बाहर तैनात सुरक्षाकर्मियों पर हमले के मामले में मुर्तजा पर दो केस दर्ज किए गए हैं। पुलिस के मुताबिक, आरोपी अहमद मुर्तजा अब्बासी (Murtaza Ahmed Abbasi) के पास एक नहीं बल्कि तीन धारदार हथियार मिले थे। अब्बासी के पास दो बांका और एक चाकू मिला था।
Murtaza Ahmed Abbasi कर चुका है IIT बॉम्बे से केमिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई
इस हमलावर ने अपना पूरा नाम अहमद मुर्तजा अब्बासी बताया है, जो कि गोरखपुर के ही सिविल लाइंस में रहने वाले मनीर अहमद का बेटा है। उसका घर अब्बासी नर्सिंग होम के बगल में है। मुर्तजा ने आईआईटी बॉम्बे से केमिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है।