Advertisement

Gorakhpur Mandir Attack: आरोपी मुर्तजा पर UAPA के तहत कार्रवाई की तैयारी, जानें क्या है ये कानून?

Gorakhpur Mandir Attack
Share
Advertisement

Gorakhpur Mandir Attack: गोरखपुर मंदिर प्रकरण पर बड़ी खबर आई है। अब गोरखपुर मंदिर पर हमले के मामले में मुर्तजा के परिवार वालों से भी पूछताछ होगी। मुर्तजा के पिता से पहले ही पूछताछ हो चुकी है। अब उनके चाचा और सगे संबंधियों से पूछताछ की जाएगी। एटीएस ने मुर्तजा के रिश्तेदारों को भी नोटिस भेजना शुरू कर दिया है। साथ ही आरोपी मुर्तजा पर UAPA के तहत कार्यवाही की तैयारी हो रही है।

Advertisement

आरोपी मुर्तजा पर UAPA के तहत कार्रवाई की तैयारी

बता दें कि आरोपी पर गैरकानूनी गतिविधियां अधिनियम तहत कार्यवाही की तैयारी हो रही है। UAPA कानून का मुख्य काम आतंकी गतिविधियों को रोकना होता है। इस कानून के तहत पुलिस ऐसे आतंकियों, अपराधियों या अन्य लोगों को चिह्नित करती है, जो आतंकी ग​तिविधियों में शामिल होते हैं, इसके लिए लोगों को तैयार करते हैं या फिर ऐसी गतिविधियों को बढ़ावा देते हैं।

जानें क्या है ये कानून?

गोरखपुर में गोरखनाथ मंदिर पर हुए हमले की घटना (Gorakhpur Mandir Attack) को लेकर लगातार बड़े खुलासे हो रहे हैं। ATS की पूछताछ में आरोपी मुर्तजा अपने बयान में कई राज खोल रहा है। कुछ दिन पहले खुलासा हुआ था कि मुर्तजा जेहादी ऐप बना रहा था। साथ ही इस मामले में हनी ट्रैप का एंगल भी सामने आया है। मुर्तज़ा अहमद अब्बासी (Murtaza Ahmed Abbasi) आतंकवादियों के कहने पर जरिमा नाम का जेहादी ऐप डिजाइन कर रहा था। अरबी में जरिमा का मतलब जुल्म होता है।

हनी ट्रैप का एंगल भी आया था सामने

बता दें कि मंदिर के बाहर तैनात सुरक्षाकर्मियों पर हमले के मामले में मुर्तजा पर दो केस दर्ज किए गए हैं। पुलिस के मुताबिक, आरोपी अहमद मुर्तजा अब्बासी (Murtaza Ahmed Abbasi) के पास एक नहीं बल्कि तीन धारदार हथियार मिले थे। अब्बासी के पास दो बांका और एक चाकू मिला था। 

Murtaza Ahmed Abbasi कर चुका है IIT बॉम्बे से केमिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई

इस हमलावर ने अपना पूरा नाम अहमद मुर्तजा अब्बासी बताया है, जो कि गोरखपुर के ही सिविल लाइंस में रहने वाले मनीर अहमद का बेटा है। उसका घर अब्बासी नर्सिंग होम के बगल में है। मुर्तजा ने आईआईटी बॉम्बे से केमिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें